Dhankar becomes the new BJP state president: धनखड़ बने नए बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष

0
329

चंडीगढ़ बीजेपी के सीनियर नेता ओपी धनखड़ को नए प्रदेशाध्यक्ष की बागड़ोर दी गई है।  पहली बीजेपी सरकार में उन्होंने कृषि मंत्री की जिम्मेदारी निभाई थी और पांच विभागों का अतिरिक्त प्रभार भी उनके पास था। उनका राजनैतिक करियर करीब 30 साल का है। वो दो बार बीजेपी किसान मोर्चा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। इसके अलावा पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के समय में राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं। तमाम क्यासों के विपरित चुनाव हारने वाले धनखड़ को ये जिम्मेदारी दी गई है। चूंकि लगातार चर्चा था कि गत विधानसभा में हारने वाले पार्टी के किसी नेता को बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी देने से परहेज किया जाएगा। उनको नई जिम्मेदारी दिए जाने पर सीएम मनोहर लाल ने बधाई देते हुए कहा कि उनको पूरी उम्मीद है कि धनखड़ के अनुभव का फायदा पार्टी को मिलेगा। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और नेता प्रतिपक्ष व पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी नई जिम्मेदारी के लिए उनको बधाई दी।