आज समाज, नई दिल्ली: Dhanashree Alimony: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की लव स्टोरी एक समय फैंस के लिए परफेक्ट कपल गोल्स हुआ साबित हुआ करती थी। दोनों ने 22 दिसंबर 2020 को शादी रचाई थी। चहल और धनश्री की जोड़ी सोशल मीडिया पर काफी फेमस थी और फैंस को उनकी केमिस्ट्री काफी पसंद आती थी।
भत्ते के रूप में धनश्री को 4.75 करोड़
फैमिली कोर्ट युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक पर कल फैसला करेगा। तलाक के बाद युजवेंद्र को एलिमनी यानी गुजारा भत्ते के रूप में धनश्री को 4.75 करोड़ रुपए देने होंगे। वे 2.37 करोड़ रुपए पहले ही दे चुके हैं और बची हुई रकम फैमिली कोर्ट के फैसले के बाद देंगे। दिसंबर 2020 में दोनों ने शादी की थी,
लेकिन ये शादी ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाई। जून 2022 से दोनों अलग- अलग रह रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों ने आपसी सहमति से तलाक लेने का फैसला किया और इस साल 5 फरवरी 2025 को मुंबई के फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की थी। कोर्ट के मुताबिक, दोनों काफी समय से एक-दूसरे से अलग रह रहे थे।
चहल सबसे सफल स्पिनरों में से एक
युजवेंद्र चहल भारत के सबसे सफल स्पिनरों में से एक हैं। क्रिकेट के साथ-साथ ब्रांड एंडोर्समेंट और इन्वेस्टमेंट से भी चहल की मोटी कमाई होती है।रिपोर्ट्स के मुताबिक, चहल की कुल संपत्ति करीब 45 करोड़ रुपये केआसपास है।
अब तक आईपीएल से की इतनी कमाई
चहल के पास BCCI का ग्रेड C कॉन्ट्रैक्ट है, जिससे उन्हें सालाना 1 करोड़ रुपये मिलते हैं। IPL में भी उनकी तगड़ी डिमांड है। IPL 2025 की मेगा नीलामी में पंजाब किंग्स ने चहल को 18 करोड़ रुपये में खरीदा है। अब तक चहल ने आईपीएल से ही लगभग 37 करोड़ रुपये की कमाई की है।