Dhan -Dhan Satguru Tera Hi Aasra : नाम चर्चा कर पुष्पेंद्र इंसा को दी संगत ने श्रद्धांजलि

0
228
Dhan -Dhan Satguru Tera Hi Aasra
Dhan -Dhan Satguru Tera Hi Aasra
  • जरूरतमंद परिवारों को दिया गया राशन
Aaj Samaj (आज समाज), Dhan -Dhan Satguru Tera Hi Aasra, पानीपत : ब्लॉक नागलखेडी जिला पानीपत की ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा गांव महाराणा में संपन्न हुई नाम चर्चा की शुरुआत ब्लॉक के प्रेमी सेवक ने पवित्र नारा धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा लगाकर नाम चर्चा की शुरुआत की। ब्लॉक स्तरीय नाम चर्चा पुष्पेंद्र इंसा के नियमित रखी गई। पुष्पेंद्र इंसा पिछले दिनों अपनी सांसारिक यात्रा पूरी कर सतगुरु के चरणों में सचखंड जा विराजे थे। जिसको लेकर  उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए नाम चर्चा आयोजित की गई। नाम चर्चा में सभी कविराज भाइयों ने शब्दों के द्वारा भाई पुष्पेंद्र इंसा को श्रद्धांजलि अर्पित की कविराज भाइयों ने सतगुरु की याद के शब्द लगे इस अवसर पर पुष्पेंद्र हिंसा के पिता राजेंद्र इंसा ने परिवार व ब्लॉक की संगत के साथ मिलकर 15 जरूरतमंद परिवार को राशन वितरित किया। इस अवसर पर डेरा सच्चा सौदा की कमेटी ने बताया कि पुष्पेंद्र इन्सां हमेशा मानवता भलाई कार्यो में आगे रहते थे। जब भी गुरु जी का कोई संदेश आता था तो हर समय सेवा के लिए तैयार रहना और दूसरों को भी सेवा के लिए तैयार करने में अहम भूमिका रहती थी। सेवा सिमरन करते हुए जो भी भाई बहन इस संसार को त्याग कर जाता है तो वह सीधा सतगुरु की गोद में बैठकर सचखंड निजधाम जाता है। नाम चर्चा में 85 मेंबर सदस्य ब्लॉक कमेटी सदस्य ब्लॉक की संगत मौजूद रही।