महिला आयोग ने की एसजीपीसी अध्यक्ष के इस्तीफे की मांग
Chandigarh Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़ : महिलाओं पर की गई टिप्पणी को लेकर पंजाब राज्य महिला आयोग ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी पर सख्त एक्शन लिया है। दरअसल धामी ने एसजीपीसी की पूर्व अध्यक्ष व अकाली नेता बीबी जागीर पर ऐतराज योग्य टिप्पणी की थी। पंजाब राज्य महिला आयोग ने पंजाब राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष राज लाली ने बताया कि आयोग ने यह धामी ेके अधिनियम, 2001 की धारा 12 के तहत महिलाओं के अधिकारों, सम्मान और सुरक्षा के उल्लंघन के मामलों को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की है।
महिला सम्मान और रक्षा के लिए आयोग वचनबद्ध
आयोग ने महिलाओं के खिलाफ की गई इस अपमानजनक टिप्पणी को बेहद गंभीरता से लिया है और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि पंजाब में महिलाओं के अधिकार, सम्मान और प्रतिष्ठा की रक्षा की जाए।
इस तरह आयोग के सामने आया मामला
आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से यह मामला आयोग के ध्यान में आया कि एक पत्रकार के साथ टेलीफोन पर बातचीत के दौरान हरजिंदर सिंह धामी ने बीबी जगीर कौर को संबोधित करते हुए बेहद अपमानजनक और अमानवीय शब्दों का इस्तेमाल किया। ऐसी भाषा और टिप्पणी न केवल एक महिला को बदनाम करती है, बल्कि समस्त महिला समाज का भी अपमान करती है।
ये भी पढ़ें : Punjab Weather Update : पंजाब में जारी शीतलहर का असर, रातें हुई बेहद सर्द
ये भी पढ़ें : Farmer Protest Update : किसानों का आरोप, सरकार ने बंद किया सोशल अकाउंट