DGP Haryana Shatrujeet Kapoor :कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला पुलिस से 3 कंपनियों का किया गठन

0
150
पुलिस कप्तान कैथल के साथ तीनों कंपनियां।
पुलिस कप्तान कैथल के साथ तीनों कंपनियां।
  • पुलिस लाईन में एसपी अभिषेक जोरवाल ने तीनो कंपनियों में तैनात पुलिस कर्मचारियों-अधिकारियों को दिए उचित दिशा निर्देश,

Aaj Samaj (आज समाज),DGP Haryana Shatrujeet Kapoor ,मनोज वर्मा,कैथल:  पुलिस महानिदेशक हरियाणा शत्रुजीत कपूर के आदेशानुसार एसपी अभिषेक जोरवाल के नेतृत्व में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला पुलिस से 3 कंपनियों का गठन किया गया है। जो भविष्य में किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था डयुटी या अन्य डयुटी में अमल में लाई जाएगी। कंपनियों में 2 पुरुष कंपनी, 1 महिला कंपनी तथा एक शुटर टीम बनाई गई है। शनिवार की सुबह पुलिस लाईन में कैथल सभी कंपनियों में तैनात पुलिस कर्मचारियों-अधिकारियों को एसपी अभिषेक जोरवाल द्वारा ब्रीफ करते हुए कानून व्यवस्था डयुटी के संबंध में सभी जानकारी दी गई। एसपी ने बताया कि अगर जिले में कोई भी कानून व्यवस्था हेतु कोई दिक्कत आती है तो ये पुलिस बल किसी भी प्रकार की परिस्थिती से निपटने के लिए तैयार रहेगी।

अगर कहीं पर भी असामाजिक तत्व माहौल बिगाडऩे की कोशिश करते हैं तो उनके साथ कानूनी कार्रवाई तहत सख्ती से निपटा जाएगा। इस दौरान डीएसपी मुख्यालय उमेद सिंह, डीएसपी गुहला सुनील कुमार, एसपी प्रवाचक एएसआई तरशेम, पुलिस लाइन प्रबंधक एसआई सतपाल सिंह, सीडीआई एचसी अजय कुमार, ओएचसी राजेश कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Karnal News : करनाल के सौ से अधिक पत्रकारों ने हरियाणा विधानसभा सत्र की कार्यवाही देखी

यह भी पढ़ें : Liquor Shop Set On Fire : दो नकाबपोश युवकों ने पेट्रोल डालकर शराब के ठेके में लगाई आग

Connect With Us: Twitter Facebook