DGP Conference: भुवनेश्वर में आज से शुरू होगा डीजीपी सम्मेलन, जम्मू एवं कश्मीर और खालिस्तान सहित अन्य मुद्दों पर होगी चर्चा

0
74
DGP Conference: भुवनेश्वर में आज से शुरू होगा डीजीपी सम्मेलन, जम्मू-कश्मीर और खालिस्तान मुद्दे पर होगी चर्चा
DGP Conference: भुवनेश्वर में आज से शुरू होगा डीजीपी सम्मेलन, जम्मू-कश्मीर और खालिस्तान मुद्दे पर होगी चर्चा
  • सम्मेलन में करीब 250 अधिकारी होंगे शामिल
  • 200 से अधिक अधिकारी वर्चुअली लेंगे भाग

Bhubaneswar News, (आज समाज), नई दिल्ली: आज से पुलिस महानिदेशकों (डीजीपी) और पुलिस महानिरीक्षकों (आईजीपी) का वार्षिक अखिल भारतीय सम्मेलन शुरू होगा। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में आंतरिक सुरक्षा, जम्मू-कश्मीर और खालिस्तान मसले सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।

पीएम मोदी और अमित शाह भी लेंगे भाग

अधिकारियों के अनुसार सम्मेलन में डीजीपी और आईजीपी रैंक के करीब 250 अधिकारी शामिल होंगे। वहीं इन्हीं रैंक के 200 से अधिक अन्य अफसर वर्चुअली कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल सहित अन्य शामिल होंगे। ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन के अनुसार प्रधानमंत्री आज रात को भुवनेश्वर पहुंचेंगे। वह एक दिसंबर को दोपहर तक भुवनेश्वर में रहेंगे।

तीन दिन चलेगा सम्मेलन

अधिकारियों ने बताया कि सम्मेलन तीन चलेगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में साइबर अपराध, एआई उपकरणों से उत्पन्न चुनौतियों और ड्रोन से पैदा होने वाले खतरों पर भी चर्चा होने की उम्मीद है। एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवाद निरोध, आॅनलाइन धोखाधड़ी, मादक पदार्थों की तस्करी, जम्मू-कश्मीर में सीमा पार आतंकवाद, खालिस्तान समर्थक समूहों की गतिविधियां और वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) जैसे विशिष्ट विषयों पर नामित अधिकारियों द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी। आंतरिक सुरक्षा की उभरती चुनौतियों का सामना कैसे किया जाए, इस पर विस्तृत विचार-विमर्श किया जाएगा।

गृह मंत्री अमित शाह करेंगे सम्मेलन का उद्घाटन

गृह मंत्री अमित शाह सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। वहीं प्रधानमंत्री रविवार को समापन भाषण देंगे। सम्मेलन में ठोस कार्रवाई बिंदुओं की पहचान करने और उनकी प्रगति की निगरानी करने का अवसर भी मिलता है, जिसे हर साल प्रधानमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया जाता है।

अधिकारी ने बताया कि यह सम्मेलन पहचाने गए विषयों पर जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर के पुलिस व खुफिया अधिकारियों की व्यापक चर्चा का समापन है। सम्मेलन में प्रत्येक विषय के तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की सर्वोत्तम प्रथाओं को प्रस्तुत किया जाएगा ताकि राज्य एक-दूसरे से सीख सकें।

ये भी पढ़ें:  TMC News: विपक्ष से ममता की टीएमसी के सुर अलग, की संसद चलने देने की अपील