Hisar News: हिसार एयरपोर्ट पर पीडब्ल्यूडी के काम से डीजीसीए नाखुश

0
109
Hisar News: हिसार एयरपोर्ट पर पीडब्ल्यूडी के काम से डीजीसीए नाखुश
Hisar News: हिसार एयरपोर्ट पर पीडब्ल्यूडी के काम से डीजीसीए नाखुश

अब एयरपोर्ट पर कोई काम नहीं करेगा पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट
Hisar News (आज समाज) हिसार: हरियाणा हिसार में बनकर तैयार हुए एयरपोर्ट पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट के काम से भारत सरकार का नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) संतुष्ट नहीं है। रनवे, बाउंड्री वॉल, इंस्पेक्शन रोड सहित जितने भी काम पीडब्ल्यूडी ने किए है। उन सभी कामों से डीजीसीए नाखुश है। डीजीसीए के अधिकारियों ने एक रिपोर्ट में सलाह दी है कि हरियाणा सरकार के अधीन पीडब्ल्यूडी विभाग को एयरपोर्ट पर अब कोई काम न दिया जाए। जानकारी के अनुसार, अब एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट अथॉरिटी आॅफ इंडिया ही अपनी निगरानी में सारा काम करवाएगा।

पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के कार्यकाल में हुआ कार्य

बता दें कि हरियाणा के पहले एयरपोर्ट पर अधिकतर काम पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के समय हुई। इस दौरान पीडब्ल्यूडी विभाग उन्हीं के पास था। बाउंड्री वॉल और रनवे का काम भी उनके में समय हुआ। रिपोर्ट में बाउंड्री वॉल, सड़क निर्माण को मानकों के अनुरूप नहीं बताया गया है। हालांकि, राजनीतिक कारणों के चलते इस पर सभी ने चुप्पी साधी हुई है।

अस्थायी वॉल को परमानेंट वॉल बनाने के लिए किया उपयोग 

पीडब्ल्यूडी विभाग ने बाउंड्री वॉल पर 180 करोड़ से ज्यादा की राशि खर्च की थी। इससे पहले 18 करोड़ की लागत से अस्थायी चारदीवारी बनाई गई थी, जिसकी ऊंचाई करीब 8 फुट रखी गई। बताया जा रहा है कि अस्थायी वॉल को ही परमानेंट वॉल बनाने के लिए उपयोग कर लिया गया। यह दीवार 180 करोड़ से बनी थी।

डीजीसीए दीवार देखकर नहीं समझ पा रहा है कि 180 करोड़ की राशि कहां खर्च की गई। एयरपोर्ट के चारों ओर बिना नींव भरे ही आर्टिफिशियल दीवार खड़ी कर दी गई। अब हालात ये हैं कि बाउंड्री वॉल के नीचे से जंगली जानवर एयरपोर्ट में घुस रहे हैं।

ये भी पढ़ें : हरियाणा सरकार ने कल्चर को बढ़ावा देने वाले 5 और गाने किए बैन