Aaj Samaj (आज समाज), DGCA, नई दिल्ली: गो-फर्स्ट एयरलाइंस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। विमानन नियामक डीजीसीए ने अब एयरलाइंस को यात्रियों को रिफंड की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश जारी किया है। विमानन नियामक ने कहा है कि गो फर्स्ट यात्रियों को रिफंड की प्रक्रिया शुरू की जाए।

एयरलाइंस ने उड़ानों को 9 मई तक रद किया

इंजन सप्लायर कंपनी प्रैट एंड व्हिटनी की तरफ से गो-फर्स्ट को इंजनों की आपूर्ति न हो पाने के चलते एयरलाइन ने अपनी उड़ानों को 9 मई तक के लिए रद करने का निर्णय लिया है। पहले कंपनी ने फ्लाइट्स को तीन दिन के लिए ही रोका था। वित्तीय संकट न सुलझने की उसकी मुसीबतें बढी हैं। गौरतलब है कि कंपनी ने दिवालिया कार्रवाई के तहत सरकार से संकट से निकालने की भी मांग रख दी है। ऐसे में यात्रियों ने अपने टिकट रिफंड की मांग का मुद्दा उठाया है। इस पर विमानन नियामक डीजीसीए ने रिफंड की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

बाकी एयरलाइन पर बोझ बढ़ने की संभावना : टीएएआई

भारतीय ट्रैवल एजेंट्स के संघ (टीएएआई) ने गो-फर्स्ट के दिवालिया कार्रवाई के लिए आवेदन करने व अस्थायी तौर पर उड़ानें रद करने से देश की बाकी एयरलाइन कंपनियों पर बोझ बढ़ने की संभावना जताई थी। टीएएआई के मुताबिक, उड़ानों को रद्द करना एयरलाइन उद्योग के लिए अच्छा नहीं है। संघ ने कहा है कि गो फर्स्ट के इस कदम से क्षमता घटेगी और कुछ मार्गों पर विमान किराये बढ़ेंगे।

एयरलाइन उद्योग के लिए काफी खराब स्थिति

टीएएआई की अध्यक्ष ज्योति मयाल ने कहा, यह एयरलाइन उद्योग के लिए काफी खराब स्थिति है। किंगफिशर एयरलाइंस में हमने करोड़ों रुपये गंवाए हैं। जेट एयरवेज में भी नुकसान हुआ है। अब एक और दिवाला समाधान सामने आ गया है।टीएएआई अध्यक्ष ने टिकट बुकिंग पर कहा था कि कंपनी को रद्द उड़ानों के लिए पैसा लौटाना होगा। लेकिन दिवाला समाधान की स्थिति में नियम कुछ अलग हैं। उन्होंने कहा कि इस समय हम कुछ ऐसी ही चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। 26 मार्च से 28 अक्तूबर तक के गर्मियों के शेड्यूल के मुताबिक, गो फर्स्ट को हर हफ्ते 1538 उड़ानें संचालित करनी हैं।

घरेलू हवाई यातायात बढ़ रहा

ज्योति मयाल ने कहा कि पिछले 17 साल से अधिक समय से परिचालन कर रही गो फर्स्ट का यह घटनाक्रम ऐसे समय सामने आया है, जबकि घरेलू हवाई यातायात बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि अभी हवाई यात्रा की मांग है क्योंकि यह छुट्टियों का समय है और हमें उन क्षेत्रों में किराया बढ़ने की संभावना दिख रही है जहां गो फर्स्ट उड़ान भर रही है। आगामी सप्ताहों में विमान किराये बढ़ेंगे।

यह भी पढ़ें : Mary Kom On Manipur Violence: मेरा राज्य जल रहा है, कृपया मदद करे केंद्र सरकार

यह भी पढ़ें : Manipur Violence: आदिवासी आंदोलन के बीच मणिपुर के कई जिलों में भड़की हिंसा, सेना तैनात

यह भी पढ़ें : Wrestlers Protest Update: जंतर-मंतर पर पुलिस व पहलवानों के बीच झड़प, स्वाति मालीवाल समेत कई हिरासत में लिए

Connect With Us: Twitter Facebook