DG Jail Raised Demands in Memorandum Given Shandilya डीजी जेल ने शांडिल्य को दिया ज्ञापन में उठाई मांगों को पूरा करने का आश्वासन

0
496
DG Jail Raised Demands in Memorandum Given Shandilya

DG Jail Raised Demands in Memorandum Given Shandilya डीजी जेल ने शांडिल्य को दिया ज्ञापन में उठाई मांगों को पूरा करने का आश्वासन

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :

DG Jail Raised Demands in Memorandum Given Shandilya : एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने हरियाणा की जेलों में कैदियों को मिलने वाली पैरोल व फरलो की शर्तों को आसान बनाने को लेकर हरियाणा के डीजीपी जेल अकिल मोहम्मद को ज्ञापन सौंपा l वीरेश शांडिल्य ने कहा कैदियों को जो पैरोल व फरलो दी जाती है उसमे कैदियों के परिजनों को भारी परेशानियाँ व दिक्कते आती है l पैरोल के लिए पहले छुट्टी कमिश्नर के पास जाती है फिर डीसी के पास जाती है फिर एसपी के पास जाती है फिर इलाका एसएचओ के पास जाती है और इसी तरह पटवारी व तहसीलदार व एसडीएम के पास जाती है और कई सरकारी कार्यालयों में जाने के बाद डीसी के समक्ष एक जमानती जिसके पास प्रॉपर्टी हो या फिर अपनी बैंक एफडी हो तब जाकर पैरोल मंजूर होती है l

पैरोल व फरलो के लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू करें

कैदी के साथ अन्याय है l एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने हरियाणा जेल महानिदेशक अकिल मोहम्मद से मांग की है कि वह पैरोल व फरलो के लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू करें और साधारण जमानती पेश करने की प्रपोजल तैयार करें क्योंकि जो व्यक्ति जेल में बंद है उसका व उसके परिजनों का सम्पर्क समाज से टूट जाता है l (DG Jail Raised Demands in Memorandum Given Shandilya) वहीँ शांडिल्य ने कहा कि जिस तरह पंजाब व चंडीगढ़ की जेलों में जेल अधीक्षक वर्दी डालते है लेकिन हरियाणा की जेलों में वार्डन से लेकर डिप्टी सुपरिडेंट ही वर्दी डालते है जबकि जेल अधीक्षकों को भी बेल्ट व वर्दी अलॉट होनी चाहिए ताकि जेल में आने वाले हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट के जजों सहित सरकार के उच्च अधिकारी मानव अधिकार आयोग से जुड़े शिष्टमंडल जेल अधीक्षक की पहचान कर सकें l अभी हरियाणा की जेलों में जेल अधीक्षक सिविल कपड़ों में रहते है।

कैदियों के परिजनों को जेल के अंदर आमने-सामने बैठकर मिलवाया जता है

ज्ञापन में वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जेलों में अगर अधीक्षकों को वर्दी अलॉट होगी ना केवल स्टाफ में अनुशासन रहेगा बल्कि खाकी वर्दी से जेल के बंदी व कैदियों में भी अनुशासन रहता है। जेल के अधीक्षकों को तत्काल प्रभाव से वर्दी अलॉट करने को लेकर डीजीपी जेल अकिल मोहम्मद से एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने मांग की है l (DG Jail Raised Demands in Memorandum Given Shandilya) एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया सुप्रीमो वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जिस तरह उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में जेलों में बन्दियो व कैदियों के परिजनों को जेल के अंदर आमने-सामने बैठकर मिलवाया जता है ऐसा ही सिस्टम हरियाणा सरकार जेलों में करें और वहीँ उन्होंने कहा कि जेलों में साधारण बंदियो व कैदियों के ब्लाक अलग बनाये जाए क्योंकि अभी हार्डकोर अपराधी व आम आदमी एक ही जगह बंद है जो उचित नहीं है l इसपर भी सरकार गंभीरता से सोचे और ज्ञापन में शांडिल्य ने मांग की है कि जो कैदी व बंदी जेल में अच्छा व्यवहार रखते है अच्छा आचरण करते है अपराध छोड़ने की तरफ बढ़ते है उन्हें जेल अधीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर जमानत का कानून बनाने की प्रपोजल तैयार करें ।

परांठ-दही,दोपहर को हरी सब्जी,दाल सालाद देने की मांग

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया सुप्रीमो वीरेश शांडिल्य ने ज्ञापन में कैदियों व बंदियो के जीवन को बचाने को लेकर भी बड़ी मांग की और (DG Jail Raised Demands in Memorandum Given Shandilya) कहा कि सर्दी-गर्मी व बरसात से बचने के लिए सरकार नई जेलें बनाएं अभी पुरानी जेलों में सलाखों के माध्यम से रेंगने वाले खतरनाक जानवर जो जानलेवा है वह कैदियों का नुक्सान कर सकते है उसको लेकर भी सरकार आधुनिक जेल बनाकर कैदियों के जीवन बचाने का काम करें।

शांडिल्य ने वहीँ जेलों में सीएसडी कैंटीन बनाने की मांग की और वहीँ जेलों में नाश्ते में परांठ-दही,दोपहर को हरी सब्जी,दाल सालाद देने की मांग की और उन्होंने कहा कि जेलों में इसलिए भेजा जाता है कि अपराध करने वाले को समाज से दूर किया जाए ना कि उन्हें जेलों में प्रताड़ित किया जाए ना कि जेलों में उनके संवैधानिक,कानूनी व मानवधिकारों का हनन हो

अकिल मोहम्मद ने ज्ञापन में उठाई मांगो को अहम बताया

इस अवसर पर डीजीपी जेल अकिल मोहम्मद ने ज्ञापन में उठाई मांगो को अहम बताया और कहा कि मांगो को गंभीरता से लिया जाएगा और वहीं डीजी जेल अकिल मोहम्मद ने एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य से कहा कि हरियाणा में आधुनिक सुविधायों से लैस जेलें बननी शुरू हो चुकी है (DG Jail Raised Demands in Memorandum Given Shandilya) लेकिन इस ज्ञापन के बाद भी उठाई मांगों को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा और पैरोल को कैसे आसान बनाया जा सकें इस पर फैंसला लिया जाएगा l वहीँ डीजी जेल अकिल मोहम्मद ने शांडिल्य की आतंकवाद के खात्मे के खिलाफ मुहिम की सराहना की l शांडिल्य के साथ इस मौके पर कुलवंत सिंह मानकपुर,मनीष चड्डा, नरेंद्र सिंह, नवरत्न गर्ग आदि मौजूद थे।

Connect With Us : Twitter Facebook