Hisar News: हिसार में डीएफएससी अमित शेखावत बहाल

0
132
Hisar News: हिसार में डीएफएससी अमित शेखावत बहाल
Hisar News: हिसार में डीएफएससी अमित शेखावत बहाल

29 दिन पहले खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने किया था सस्पेंड
जांच के दौरान मंत्री को गेहूं की बोरियां मिली थीं गीली
Hisar News (आज समाज) हिसार: जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक अधिकारी को विभागीय जांच के बाद बहाल कर दिया गया है। अमित शेखावत को हिसार में ही दोबारा जॉइनिंग मिली है। अमित शेखावत को को करीब 29 दिन पहले सस्पेंड कर दिया गया था। अमित शेखावत पर कार्रवाई खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर की शिकायत पर की गई थी। खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने करीब 34 दिन पहले हिसार के उकलाना में गेहूं के सरकारी गोदाम में रेड की थी। जांच के दौरान मंत्री को गेहूं की बोरियां गीली मिली थीं।

इससे भड़के मंत्री ने जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक अफसर अमित शेखावत सहित 4 कर्मचारी सब इंस्पेक्टर विकास कुमार, इंस्पेक्टर सचिन और सहायक संदीप सिंह को निलंबित किया था। अब मंत्री के आदेशों के 29 दिन बाद ही अमित बहाल हो गए हैं। उनका कहना है कि उनकी कोई गलती नहीं थी। बड़ी बात यह है कि अमित शेखावत को हिसार में ही दोबारा जॉइनिंग मिली है। हालांकि, बाकी 3 अधिकारी अभी सस्पेंड ही हैं।

उकलाना में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के गोदाम पर राज्यमंत्री ने मारा था छापा

हिसार के उकलाना में भेरी अकबरपुर रोड स्थित खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के गोदाम पर राज्यमंत्री राजेश नागर ने छापा मारा था। जांच के दौरान मंत्री को गेहूं की बोरियां गीली मिलीं। इस पर मंत्री ने जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक अमित कुमार और फूड इंस्पेक्टर विकास कुमार को सस्पेंड कर दिया।

इसके साथ फूड इंस्पेक्टर पर केस दर्ज करने के भी आदेश दिए। इनके साथ असिस्टेंट फूड एंड सप्लाई अफसर संदीप सिंह और सब इंस्पेक्टर फूड एंड सप्लाई सचिन को भी तुरंत प्रभाव से निलंबित किया गया था। मंत्री को डिपो होल्डरों के लिए लोड किए जा रहे ट्रक में भी गेहूं की बोरियां गीली मिलीं। इसकी जांच के लिए मंत्री खुद ट्रक में भी चढ़ गए थे।

ये भी पढ़ें : Union Budget Expectation: वित्त वर्ष 2025 26 के बजट से कई बदलाव की उम्मीद