इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों से शहर में भक्ति भाव व भाईचारा बढ़ता है: गर्ग

0
258
Devotion and brotherhood increase in the city by such religious events: Garg

इशिका ठाकुर, लाडवा:

  • समाजसेवी संदीप गर्ग ने 9वें गणेश उत्सव की शोभायात्रा को दी झंडी।

मंगलवार को शहर के बाल गणेश सेवा मंडल की ओर से 9वें गणेश उत्सव को लेकर शहर के नगर खेड़ा मंदिर से एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसका शुभारंभ स्टालवार्ट फांउडेशन के चेयरमैन एवं समाजसेवी संदीप गर्ग व नगरपालिका प्रधान साक्षी खुराना द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।

9वें गणेश उत्सव की शोभायात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया

मंडल के प्रधान शुभम अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार बाल गणेश सेवा मंडल की ओर से बीरे की चक्की के नजदीक पिछले आठ वर्षों से गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। उसी कड़ी में 9वां गणेश उत्सव 30 अगस्त दिन मंगलवार से इस भव्य शोभायात्रा के साथ शुरू किया गया। जिसका शुभारंभ समाजसेवी संदीप गर्ग व नगरपालिका प्रधान साक्षी खुराना द्वारा मुख्यातिथि के रूप में भव्य शोभायात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मुख्यातिथि समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि इस प्रकार के भव्य आयोजनों से शहर में न केवल भक्ति भाव बढ़ता है। बल्कि आपसी भाईचारा भी बढ़ता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन शहर में करवाते रहना चाहिए ताकि लोगों के अंदर प्रेम भाव बढ़ता रहे। इससे पूरे मंडल की ओर से समाजसेवी संदीप गर्ग व नपा प्रधान साक्षी खुराना को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

शोभायात्रा नगर खेड़े से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई वापस पंडाल पर जाकर संपन्न हुई। मौके पर लक्की, योगेश, सन्नी, विजय ढीगंड़ा, मुकेश अग्रवाल, महेश गर्ग, हितेश धीमान, पंकज बंसल, मन्नु, हर्ष सहित अनेक मंडल के सदस्य मौजूद थे।