पाकिस्तान स्थित गुरूद्वारा के दर्शन के लिए इच्छुक श्रद्घालु/जत्थों से आवेदन आमंत्रित

0
161
Devotees wishing to visit the Gurdwara in Pakistan
Devotees wishing to visit the Gurdwara in Pakistan

प्रवीण वालिया, करनाल 15 मार्च : 

जून 2023 में महाराजा रणजीत सिंह जी की पुण्यतिथि के मौके पर पाकिस्तान स्थित गुरूद्वारा के दर्शन के लिए करनाल जिला के इच्छुक श्रद्घालु/जत्थों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

हरियाणा सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह मंत्रालय के कार्यालय की ओर से इस सम्बंध में जारी एक पत्र के हवाले से उपायुक्त अनीश यादव ने, पाकिस्तान स्थित उपरोक्त गुरूद्वारा के दर्शनार्र्थ, जिला के इच्छुक तीर्थ यात्रियों से कहा है कि वे अपने आवेदन पत्र निर्धारित परफोर्मा में भरकर उपायुक्त कार्यालय में 31 मार्च 2023 तक जमा करवाएं, ताकि तीर्थ यात्री/जत्थों की संख्या से सम्बंधित समुचित जानकारी आगामी आवश्यक कार्यवाही के लिए राज्य सरकार को 15 अप्रैल 2023 तक भेजी जा सके। सरकार की ओर से जारी पत्र में यह भी कहा गया है कि ऐसे प्राप्त सभी आवेदनों की वेरिफिकेशन  एसपी कार्यालय द्वारा करवाई जानी है, जिसमें सम्बंधित व्यक्ति के पूर्ववृत्त अथवा पिछले जीवन से सम्बंधित जांच-पड़ताल शामिल है। वेरिफिकेशन पूर्ण होने के उपरांत ही फाईनल लिस्ट समय पर सरकार के पास भेजी जाएगी।

यह भी पढ़ें : जिले में 90% टी बी के मरीज हुए हैं ठीक – सीएमओ डॉ योगेश शर्मा

ये भी पढ़ें : कोरोना के बाद अब H3 N2 हुआ सक्रिय

यह भी पढ़ें : इंद्री में लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के मुखिया राजकुमार सैनी के बिगड़े बोल

Connect With Us: Twitter Facebook