नई दिल्ली। करतारपुर कॉरिडोर को लेकर पाकिस्तान की ओर से कई बार निर्णयों को बदला गया है। अब एक बार फिर से पाकिस्तान की ओर से करतारपुर जाने वाले तीर्थयात्रियों को 20 डॉलर चार्ज करने की बात कही गई है। पहले पाक पीएम इमरान खान ने कहा था कि ओपनिंग सेरेमनी वाले दिन श्रद्धालुओं से यह चार्ज नहीं वसूला जाएगा। लेकिन अब पाकिस्तान करतारपुर कॉरिडोर के 9 नवंबर को ओपनिंग सेरेमनी वाले दिन भी श्रद्धालुओं से बीस डॉलर की फीस यानी लगभग चौदह सौ रुपए देने पड़ेंगे। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से शुक्रवार को यह जानकारी दी। इससे पहले प्रधानमंत्री इमरान खान ने ओपनिंग सेरेमनी के दिन श्रद्धालुओं के लिए मुफ्त यात्रा की घोषणा की थी। इमरान खान ने पहले पासपोर्ट की भी अनिवार्यता नहीं बताई थी लेकिन सेना ने श्रद्धालुओं को पाकिस्तान में प्रवेश करने के लिए पासपोर्ट अनिवार्य करने की घोषणा की। पाकिस्तान के सेना प्रमुख मेजर जनरल गफूर ने कहा कि लेकिन डॉन न्यूज ने ‘हम समाचार चैनल के हवाले से बताया कि मेजर जनरल गफूर ने कहा कि भारतीय सिख श्रद्धालुओं को करतारपुर गलियारे का प्रयोग करने के लिए पासपोर्ट दिखाना जरूरी होगा। बतौर सेना प्रमुख पाकिस्तान हम सुरक्षा और संप्रभुता से किसी तरह का समझौता नहीं किया जा सकता।