Devotees will get facility from the project: Captain: प्रोजेक्ट से श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा: कैप्टन

0
326

कैप्टन ने ऐतिहासिक शहर में होने वाले प्रकाश पर्व समागमों की तैयारियों का लिया जायजा
लुधियाना/सुल्तानपुर लोधी। श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को मनाने की श्रृखंला के तौर पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने वीरवार को सुल्तानपुर लोधी में 96 करोड़ रुपए के विकास प्रोजेक्ट लोगों को समर्पित किए गए। यहां लोगों के जलसे के दौरान इन प्रोजेक्टों के डिजीटल उद्घाटन के मौके पर कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने सुल्तानपुर लोधी में पहले सिख गुरू के 550वें प्रकाश पर्व को मनाने के लिए इस कदम को अपनी सरकार का एक विनम्र योगदान बताया। गौर हो कि सुल्तानपुर लोधी में श्री गुरु नानक देव जी ने अपने जीवन के 18 वर्ष व्यतीत किये और इसी जगह उनको आध्यात्मिक ज्ञान का प्रकाश हुआ। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रोजैक्ट पवित्र शहर के समूचे विकास को यकीनी बनाने के साथ-साथ इस पवित्र मौके पर नतमस्तक होने के लिए विश्वभर से आने वाले श्रद्धालुओं को भी सुविधा प्रदान करेंगे। उन्होंने इस ऐतिहासिक मौके पर सुल्तानपुर लोधी में होने वाले विशाल समागमों के प्रबंधों का जायजा भी लिया। जलसे को संबोधित करते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने याद किया कि उनके पिता द्वारा 50 साल पहले पहले सिख गुरू की याद में आंखों के चैक-अप के लिए विशाल कैंप का आयोजन किया गया था और अब उनको इस पवित्र मौके को मनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि सिख धर्म जो कि कुछ सदियों पहले होंद में आया, ने विश्व भर के विभिन्न क्षेत्रों में बहुमूल्य योगदान डाला है। मुख्यमंत्री ने श्री गुरु नानक देव जी को एक विनम्र श्रद्धांजलि के तौर पर लोगों को अपने घरों में शाम को दीए जलाने का न्योता दिया जिनके 550वें प्रकाश पर्व सम्बन्धी मुख्य समागम 12 नवंबर को सुल्तानपुर लोधी में होगा। आज समर्पित किए गए प्रोजेक्टों में पवित्र वेर्इं पर 9.30 करोड़ रुपए की लागत के साथ बनाए 3 उच्च स्तरीय पुल और 30.72 करोड़ रुपए की लागत से 6 सडकों की मुरम्मत और चौड़ा करना शामिल है। मुख्य समागम के दौरान वाहनों के निर्विघ्न यातायात को यकीनी बनाने के लिए सुल्तानपुर लोधी को जाने वाली 13 सडकों की विशेष मुरम्मत का काम भी मुकम्मल किया गया है।