Devotees will be able to come without passport Kartarpur-Imran Khan: श्रद्धालु बिना पासपोर्ट आ सकेंगे करतारपुर-इमरान खान

0
191

 इस्लामाबाद। करतारपुर साहिब के दर्शन करने जाने वाले भक्तों को पासपोर्ट की जरूरत नहीं पड़ेगी। वह बिना पासपोर्ट के भी गुरु नानक देव जी जन्म स्थान के दर्शन में कर सकेंगे। गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शनों के लिए जाने वाले सिख श्रद्धालुओं को इमरान खान ने राहत दी। इसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर के जरिए दी। खान ने लिखा, ‘भारत से करतारपुर आने वाले सिखों के लिए दो बातें जरूरी हैं। पहला उन्हें पासपोर्ट की जरूरत नहीं है केवल एक वैध पहचान पत्र चाहिए और दूसरा उन्हें 10 दिन पहले रजिस्ट्रेशन कराने की कोई आवश्यकता नहीं है।’ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि करतारपुर के उद्घाटन के दिन और गुरू नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के दिन कोई शुल्क नहीं लगेगा। वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह गुरुवार को करतारपुर कॉरिडोर की तैयारियों का जायजा लेने के लिए डेरा बाबा नानक सीमा पर पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा की अगुवाई में 31 लोगों के प्रतिनिधिमंडल को पाकिस्तान ने गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब के दर्शनों की अनुमति नहीं दी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने छोटापन दिखाया है।