फरीदाबाद न्यूज (आज समाज) संदीप पराशर : फरीदाबाद पुलिस ने डाक कांवड़ यात्रा में सम्मलित होने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए एडवाजरी जारी की है,जिसमें कहा गया है कि 22 जुलाई से 02 अगस्त (महाशिवरात्रि) तक कांवड़ यात्रा का आयोजन किया जाना सुनिश्चित है। इस कांवड़ यात्रा के दौरान जिला फऱीदाबाद में विभिन्न स्थानों पर कांवड़ श्रद्धालुओं का आगमन होगा। डाक कांवड़ यात्रा के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कांवडिय़ों/श्रद्धालुओं की भागीदारी अति आवश्यक है। कांवड़ यात्रा के सफलआयोजन और क़ानून व्यवस्था को मद्देनजऱ रखते हुए। सभी कांवड़ श्रद्धालुओं को निम्नलिखित नियमों का अनुसरण करने की सलाह दी जाती है।
डीसीपी यातायात ऊषा ने जानकारी देते हुए कहा कि डाक कांवड़ यात्रा में शामिल होने जा रहे श्रद्धालु अपने पास भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पहचान पत्र या अन्य वैध पहचान पत्र रखना सुनिश्चित करें। डाक कांवड़ यात्रा में शामिल होने जा रहे श्रद्धालु, यात्रा के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले वाहन के सम्पूर्ण विवरण की सूचना सम्बंधित पुलिस थाना को देना सुनिश्चित करें। डाक कांवड़ यात्रा एक धार्मिक परंपरा है इसलिए कोई भी कांवड़ श्रद्धालु यात्रा के दौरान नशीले पदार्थ का सेवन न करें।
यात्रा के दौरान लाठी, डंडे, हॉकी इत्यादि रखना पूर्णत: वर्जित रहेगा। सभी डाक कांवड़ श्रद्धालु सुरक्षा के मद्देनजर उपयोग में लाए जाने वाले सिलिंडर इत्यादि की गहनता से जांच करें। डाक कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालु सडक़ मार्ग को अवरुद्ध न करें ताकि आमजन को असुविधा का सामना न करना पड़े तथा यातायात का सुगम संचालन बना रहे। सभी डाक कांवड़ श्रद्धालु यह सुनिश्चित करें कि उनके द्वारा कांवड़ यात्रा के लिए प्रयोग किया जाने वाला वाहन किसी भी झगडे-फसाद एवं संदिग्ध गतिविधि में संलिप्त न हो।
डाक कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ श्रद्धालु यह सुनिश्चित करें कि उनके द्वारा प्रयोग किये जाने वाले डीजे की आवाज़ धीमी हो ताकि वाहन चालक का यात्रा के दौरान सडक़ मार्ग पर ध्यान केन्द्रित रहे एवं चालक अन्य वाहनों की ध्वनि /हॉर्न सुन सके। डाक कांवड़ यात्रा में प्रयोग किये जाने वाले ष्ठछ्व की ऊंचाई वाहन की ऊंचाई से अधिक न हो। सभी डाक कांवड़ श्रद्धालु यात्रा के दौरान अपने पास प्राथमिक उपचार चिकित्सा किट , अग्निशामक यंत्र तथा पर्याप्त मात्र में चिकित्सा संबंधी ज़रूरी दवाइयों की उचित व्यवस्था रखें।
सभी डाक कांवडिय़ों/श्रद्धालुओं को सलाह दी जाती है की आप कांवड़ यात्रा के दौरान सडक़ मार्ग पर एक पंक्ति में चलें ताकि यातायात का संचालन प्रभावित न हो। किसी प्रकार की आपातकालीन स्थिति में 112 या पुलिस कन्ट्रोल रूम हेल्पलाइन 0129-2267201 या नजदीकी पुलिस कर्मचारी को सूचना दें
—
सप्ताह के हर सोमवार को जनता की समस्या सुनते है अनिल विज Ambala News (आज…
Haryana News: हरियाणा सरकार ने गरीब और बेसहारा लोगों को घर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से…
कहा- मुख्यमंत्री बनने की हसरत में हरियाणा में कांग्रेस हारी सीएम बनने के लिए जीतना…
शाम 5 बजे तक चलेंगी वोटिंग वोटिंग के बाद आएंगे नतीजे Haryana Sikh Gurdwara Management…
विजिबिलिटी 5 मीटर से भी कम Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में धुंध का…
कई नामों का इस्तेमाल कर रहा था आरोपी Saif Attack Updaets, (आज समाज), मुंबई: बॉलीवुड…