पुणे के सारसबाग के श्री महालक्ष्मी मंदिर में मंगलवार को शुद्ध सोने से बनी साड़ी पहनाई गई। यह साड़ी 16 किलो की है जिसे देवी को अर्पित किया गया है। बता दें कि इस मंदिर की परंपरा है कि हर साल दशहरे और और दिवाली के समय लक्ष्मीपूजन के दिन मां लक्ष्मी को सोने की साड़ी पहनाई जाती है। मंदिर प्रशासन की तरफ से यह सोने की साड़ी देवी को अर्पण की गयी है। दक्षिण भारत के कुशल कारागीरों ने यह शुद्ध सोने के साड़ी बनायीं है जिसका वजन 16 किलो है और इसे बनाने के लिए करीब 6 महीने के समय लगा है। देवी को यह सोने की साड़ी पहनाने के बाद देवी का रूप और भी सुंदर दिखाई देता है एवं चमकता भी है। मानो ऐसा प्रतीत होता है कि देवी साक्षात् दर्शन दे रहीं हों। ऐसे सौम्य और अतिआकर्षक रूप के दर्शन करने को भक्तों का तांता लगा रहता है। लाखों भक्त मां लक्ष्मी के दर्शन के लिए इस मंदिर में आते हैं और मां का आशीर्वाद पाते हैं।