दत्तौड़ के दादा बुढ़ीयाली धाम पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

0
396
Dattaur's grandfather Budhiyali Dham
Dattaur's grandfather Budhiyali Dham

रोहतक। गांव दत्तौड़ के दादा बुढ़ीयाली धाम पर गुरुवार विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। भंडारा दादा बुढ़ीयाली सेवा समिति की ओर से आयोजित हुआ। विश्व शांति की कामना के लिए बाबा धूनी नाथ और बाबा जोनी नाथ ने 21 दिनों तक दहकते अंगारों के बीच कठोर तपस्या कर विश्व शांति की कामना की। गुरुवार को बाबाओं की 21 दिनों वाली कठोर तपस्या का समापन हुआ। इस अवसर पर आसपास के गांव के अलावा दिल्ली और उत्तर प्रदेश सहित नेपाल के श्रद्धालु मौजूद रहे।