पाकिस्तान से आए श्रद्धालुओं को अपने घर जाने का इंतजार

0
337

गंगा स्नान के लिए आए हिंदू श्रद्धालु हो रहे परेशान
आज समाज डिजिटल, लुधियाना / अमृतसर:

कोरोना महामारी के कारण जहां दुनिया को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है, वही पाकिस्तान से गंगा स्नान करने लिए भारत आए हिंदू श्रद्धालु भी इस कारण काफी परेशान हैं और वापस लौटने के इंतजार में हैं। अमृतसर में रुके इन श्रद्धालुओं को अखिल भारतीय ह्यूमन राइट्स एसोसिएशन के प्रधान डॉ. विनीत सरीन, ऋषि पोदार, मनीष पोदार, रवि लूथरा, अर्जुन, नीरज, हरमीत, मनदीप, दीपक, सोनिया आदि ने इन श्रद्धालुओं को खाने पीने का सामान आदि वितरित किए। डॉ. विनीत सरीन ने बताया कि इनमें से कुछ लोग 2019 में आए थे। जिनमें से उनके परिवारिक कुछ सदस्य बीमार होने की वजह से उन्हें यहां रुकना पड़ा । जिस कारण उनका वीजा खत्म हो गया था। जिसकी सूचना उन्होंने एंबेसी को दे दी थी। इसी तरह कोरोना महामारी से पहले मार्च 2020 में आए श्रद्धालुओं का कोरोना की वजह से वीजा खत्म हो गया। डॉ. विनीत ने बताया कि इनमें 14 पुरुष, 11 महिलाएं और 26 बच्चे शामिल हैं। इनमें 3 बच्चे ऐसे हैं जो इस दौरान भारत में ही पैदा हुए। उन्होंने बताया कि अमृतसर के प्रशासन द्वारा इनको सहयोग किया जा रहा है। वहीं इन श्रद्धालुओं ने दोनों देशों की सरकारों से मांग की है कि उन्हें वीजा देकर जल्द से जल्द वापस अपने घर पहुंचने में सहयोग करें।