नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
महेंद्रगढ़ शहर के प्रतिष्ठित संस्थान मेहता मेडिकल हॉल द्वारा करेलिया बाजार में स्थित बाबा जयराम धर्मशाला से गांव पाली स्थित बाबा जयरामदास धाम के लिए श्रद्धालुओं की पैदल ध्वजा यात्रा आयोजित की गई । यात्रा को प्रातः 10 बजे महेंद्रगढ़ नगरपालिका के प्रधान रमेश सैनी एवं पार्षद प्रतिनिधि अश्वनी सोनी ने बाबा की झंडी दिखाकर रवाना किया । उपरोक्त जानकारी देते हुए बाबा की भगत अर्चना मेहता एवं कुसुम मेहता ने बताया कि बाबा जयरामदास महाराज की यह पैदल ध्वजा यात्रा करेलिया बाजार में स्थित जयराम धर्मशाला से चलकर भगवान परशुराम चौक, ब्रह्मदेव चौक, विश्वकर्मा चौक, राव तुलाराम चौक से फ्लाईओवर पर होते हुए पाली में स्थित बाबा जयरामदास महाराज के मंदिर में पहुंची ।
शहर से नपा प्रधान व पार्षद प्रतिनिधि ने झंडी दिखाकर यात्रा को किया रवाना
इस ध्वजा यात्रा में बाबा के 151 भगत अपने हाथों में बाबा के झंडे लेकर डीजे के साथ बाबा के भजनों की मस्ती में झूमते और नाचते हुए चल रहे थे। धार्मिक प्रवक्ता अमरसिंह सोनी ने बताया कि पाली धाम स्थित बाबा जयरामदास के मंदिर में पहुंचकर सभी भक्तों ने अपनी-अपनी ध्वजा बाबा को चढ़ाई और उनसे आशीर्वाद लिया। उन्होंने बताया कि आगामी 17 जनवरी मंगलवार को हैदराबाद प्रवासी नौबता वाला परिवार की ओर से महेंद्रगढ़ के करेलिया बाजार में स्थित बाबा जयरामदास धर्मशाला में ही बाबा के विशाल जागरण एवं भंडारे का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमें 17 जनवरी को प्रातः 11:15 बजे से दोपहर 3:15 बजे तक बाबा का प्रसाद वितरण होगा तथा सायं 7:15 बजे से बाबा की इच्छा तक रात्रि जागरण भी किया जाएगा।
आज निकाली गई बाबा की इस पैदल ध्वजा यात्रा के अवसर पर गोपेश मेहता, विवेक मेहता, सुभाष गुप्ता, कैलाश पाल वाले, दिनेश मेहता, ममता राजस्थानी, निशू मेहता, मीना, अनीता, सोनिया अग्रवाल, लक्की मेहता सहित सैकड़ों की संख्या में महिला- पुरुष और बच्चे भी शामिल थे।
ये भी पढ़ें : शैलेन्द्र सिंह शैली को राष्ट्रीय स्तर पर कलमकार सम्मान से नवाजा
ये भी पढ़ें : भारत सरकार ने राष्ट्रीय युवा समारोह में अनिल कौशिक को दिया विशेष सम्मान