श्रीश्याम ध्वजा एवं शोभा यात्रा भक्तों ने निकाली झूमते-नाचते Devotees Danced In Shobha Yatra

0
367
Devotees Danced In Shobha Yatra
Devotees Danced In Shobha Yatra

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
Devotees Danced In Shobha Yatra : श्री श्याम कृपा मंडल रेलवे रोड के तत्वाधान में बुधवार को श्रीश्याम ध्वजा एवं शोभा यात्रा भक्तों ने शहर में झूमते-नाचते हुए निकाली। इस जत्थे में 51 श्याम भक्त खाटूश्याम के लिए रवाना हुए। यह पूरा कार्यक्रम फतेहचंद वशिष्ठ श्याम प्रिय भिवानी के सानिध्य में किया गया।

खाटू धाम तक निशान लेकर जाएंगे Devotees Danced In Shobha Yatra

मंडल के सरंक्षक मुकेश झुकिया ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्याम कृपा मंडल अनाज मंडी से खाटू धाम तक निशान लेकर जाएंगे। श्री श्याम ध्वजा एवं शोभा यात्रा भक्तों ने राजस्थानी धमाल, आतिशबाजी करके महेंद्रगढ़ के परशुराम चौक पर दीपोत्सव का कार्यक्रम किया गया। मंडल के प्रधान सुनील निम्बेडिया ने कहा कि यह यात्रा अनाज मंडी से शुरू होकर बालाजी चौक, सब्जी मंडी रोड परशुराम चौक व 11 हट्‌टा बाजार होती हुई गंगादेवी अस्पताल के नजदीक प्रताप भवन में रात्रि ठहराव किया गया।

7 मार्च को पहुंचेगी श्याम बाबा के दरबार Devotees Danced In Shobha Yatra

उन्होंने बताया कि यह यात्रा 7 मार्च को श्याम बाबा के दरबार पहुंचेगी। इस मौके पर विधायक के भतीजे अरूण राव, पूर्व नपा प्रधान बिजेंद्र यादव, समाजसेवी रमेश सैनी, राजेश गुप्ता, जितेंद्र चोटीवाला, बलराम, धोलियां पाली, सुभाष ठेकेदार, प्रदीप निम्बेडिया, उमाशंकर अहरोदिया सहित अनेक श्याम भक्त मौजूद थे।

Also Read : 3 मार्च की पंचकूला रैली की तैयारी पूरी, झोंकेंगे पूरी ताकत Preparation For Panchkula Rally
Also Read : मेयर शक्तिरानी शर्मा का सख्त एक्शन, निगम में खलबली Mayor Shaktirani Sharma’s Strict Action