धीरज चाहार, झज्जर :
एसडीएम बेरी रविंद्र कुमार व एएसपी विक्रांत भूषण ने मंदिर परिसर में लिए व्यवस्थाओं का जायजा। झज्जर जिला में धार्मिक नगरी बेरी स्थित मां भीमेश्वरी देवी मंदिर में नवरात्र के दौरान मंदिर में दर्शनार्थ हेतु श्रद्धालु आ सकते हैं। बेरी में नवरात्र पर्व पर किसी भी प्रकार के मेले का आयोजन नहीं किया जा रहा है। डीसी श्याम लाल पूनिया के निदेर्शानुसार एसडीएम बेरी रविंद्र कुमार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने नवरात्र पर्व में बेरी स्थित मां भीमेश्वरी देवी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ हेतु की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
एसडीएम रविंद्र कुमार ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी के चलते इस बार भी नवरात्र मेले व पशु मेले का आयोजन नहीं किया जा रहा है। ऐसे में श्रद्धालु घर बैठकर माँ भीमेश्वरी देवी बेरीवाली फेसबुक पेज से जुड़कर लाइव दर्शन कर सकते हैं और आरती में भागीदार बन सकते हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण फैलाव को रोकने के लिए प्रशासनिक स्तर पर आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्रद्धालु केवल दर्शनार्थ ही मां भीमेश्वरी देवी मंदीर परिसर में आ सकते हैं। बेरी में इस दौरान कोई भी किसी भी प्रकार की स्टाल नहीं लगेगी और न ही मंदिर परिसर में प्रसाद चढ़ा सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान किसी भी रूप से ढिलाई नहीं बरती जाएगी और स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से निर्धारित एसओपी की पालना सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। उन्होंने स्पष्ट किया कि नवरात्र पर्व में बेरी में किसी को भी भंडारे अथवा लंगर, छबील आदि लगाने की अनुमति नहीं है। मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से अंदर व बाहर वाले देवी मंदिर को नियमित रूप से सेनेटाइज भी किया जाएगा। इस अवसर पर नायब तहसीलदार लछीराम, नपा सचिव नरेंद्र सैनी सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.