आज समाज डिजिटल, पुणे,(Devisingh Shekhawat Passes Away): पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के पति देवीसिंह शेखावत का निधन हो गया। वह 89 वर्ष के थे। परिवार के करीबी सूत्रों के अनुसार एक निजी अस्पताल में आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से देवीसिंह शेखावत का निधन हुआ। उन्हें कुछ दिन पहले ही पुणे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
परिवार में एक बेटा-बेटी और पत्नी
प्रतिभा और देवीसिंह के परिवार में पत्नी प्रतिभा पाटिल के अलावा परिवार में एक बेटा और एक बेटी हैं। अंतिम संस्कार पुणे में किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पकल्लवार ने शेखावत के निधन पर शोक जताया है।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई ने जताया शोक
My thoughts are with our former President Smt. Pratibha Patil Ji and her family on the passing away of Dr. Devisingh Shekhawat Ji. He made a mark on society through his various community service efforts. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 24, 2023
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, देवीसिंह शेखावत जी के निधन पर मेरे विचार पूर्व राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटिल जी और उनके परिवार के साथ हैं। उन्होंने अपने विभिन्न सामुदायिक सेवा प्रयासों के माध्यम से समाज पर एक छाप छोड़ी. ओम शांति। शरद पवार ने ट्वीट में लिखा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रसिद्ध कृषि विज्ञानी श्री देवीसिंह रणसिंह शेखावत जी के निधन से गहरा दुख हुआ है।
Shocked to know about the sudden demise of Dr. Devisingh Shekhawat ji. My condolences with Smt Pratibha Singh Patil ji and her family in this hour of grief.
— Ram Nath Kovind (@ramnathkovind) February 24, 2023
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर कहा, ‘डॉ. देवीसिंह शेखावत जी के आकस्मिक निधन के बारे में जानकर स्तब्ध हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं श्रीमती प्रतिभा सिंह पाटिल जी और उनके परिवार के साथ हैं।
ये भी पढ़ें : Earthquake: तजाकिस्तान के एक दिन बाद इंडोनेशिया में 6.2 की तीव्रता का भूकंप
Connect With Us: Twitter Facebook