JJP Leader Devendra Kadian : जन संकल्प रैली को लेकर देवेंद्र कादियान ने समालखा हलका के गांव में दिया न्यौता

0
138
JJP Leader Devendra Kadian
Aaj Samaj (आज समाज),JJP Leader Devendra Kadian,पानीपत : जजपा नेता देवेंद्र कादियान ने समालखा हलका के गांव मोहाली, नगला आर-पार, धंसौली, कुराड, जांबा, सनौली खुर्द, नवादा आर पार, तामशाबाद, पत्थरगढ़, जलालपुर 2, गढ़ी बेशक और राणा माजरा में घरौंडा अनाज मंडी में 7 जनवरी को होने वाली नव संकल्प रैली का न्यौता दिया। सभी गांव में ग्राम वासियों ने उनका फूल मालाओं,बुक्को से जोरदार स्वागत किया। उन्होंने सभी को रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में जाने को कहा। साथ ही कहा कि यह रैली जेजेपी की सभी लोकसभाओं में हुई रैलियों से सबसे बड़ी रैली होगी। रैली में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला और हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पहुंच रहे हैं।

आने वाला समय जननायक जनता पार्टी का

देवेंद्र ने कहा कि आने वाला समय जननायक जनता पार्टी का है। चाबी के बिना सत्ता का ताला नहीं खुल सकता। आप सभी जेजेपी को मजबूत करें। साथ ही कहा कि कांग्रेस से हरियाणा के लोगों को नफरत हो गई है। कांग्रेस का अब कोई वजूद नहीं रहा। समालखा हलका में भी उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने 25 करोड़ से नई सड़क बनवाने का काम किया और दोबारा से नई सड़कों के टेंडर लगाए गए है। देवेंद्र कादियान ने कहा कि जनता झूठे, लुभावने नेताओं से परेशान हो चुकी अबकी समालखा हलका की जनता को एक सच्चे और ईमानदार नेता की जरूरत है, जो इनके कार्यो को खड़ा होकर करवा सके।

देवेंद्र कादियान को और ज्यादा मजबूती मिली है

इन गांव में जनता के पार समर्थन को देखकर लग रहा है कि देवेंद्र कादियान ने समालखा हल्का में एक अच्छी टीम तैयार कर ली है। लोगो के प्यार, स्नेह, आशीर्वाद को देखकर देवेंद्र कादियान को और ज्यादा मजबूती मिली है। एक दिन में इतने प्रोग्रामो को करके देवेंद्र कादियान ने समालखा हल्का के नेताओं की नींद उड़ाने का काम किया। हल्का प्रधान बलराज मछरौली ने कहा समालखा हलका में देवेंद्र के आने से जेजेपी पार्टी मजबूत हुई है।अगली बार समालखा हलके की सीट जेजेपी पार्टी के खाते में होगी। इस मौके पर हल्का प्रधान बलराज मछरौली, पूर्व हल्का प्रधान बिजेंद्र करहंस, युवा हल्का प्रधान बिजेंद्र फोर, राजबीर प्रजापत, विकी डाडोला, पार्षद मनीष बेनीवाल, जोगिंद्र सबरवाल, योगेश त्यागी, अब्बास अधमी, कृष्ण छज्जू गढ़ी, रिंकू रावल, सोनू जलमाना, अमित डिकाडला मौजूद रहे।