JJP Jan Sankalp Rally : जन संकल्प रैली को लेकर देवेंद्र कादियान ने ग्रामीण हलका के गांव में दिया न्यौता

0
197
JJP Jan Sankalp Rally
Aaj Samaj (आज समाज),JJP Jan Sankalp Rally, पानीपत : जजपा नेता देवेंद्र कादियान ने समालखा हलका के गांव गांजबड़, राजापुर, कचरौली, महमदपुर, गढ़ी सिकंदरपुर, निंबरी, राजाखेड़ी, कुटानी, भैंसवाल में जाकर घरौंडा अनाज मंडी में 7 जनवरी को होने वाली नव संकल्प रैली का न्यौता दिया। सभी गांव में ग्राम वासियों ने उनका फूल मालाओं, बुक्को से जोरदार स्वागत किया। उन्होंने सभी को रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में जाने का कहा। साथ ही कहा कि यह रैली जेजेपी की सभी लोकसभाओं में हुई रैलियों से सबसे बड़ी रैली होगी। रैली में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला और हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पहुंच रहे हैं। आप सभी रैली में पहुंच कर उनके विचार सुने और जेजेपी पार्टी के हाथ मजबूत करने का काम करें। उन्होंने बताया कि दिग्विजय चौटाला 4 और 5 जनवरी को समालखा हलका व ग्रामीण हलका के गांव में आकर ग्राम वासियों को रैली का न्योता देने आ रहे है। इस मौके पर किसान सेल प्रदेश संगठन सचिव धर्मवीर राठी, किसान जिला प्रधान कृष्ण चंदौली, हलका प्रधान बिजेंद्र कादियान, पंचायत राज हलका प्रधान दिलेर सरपंच, महावीर कश्यप बीसी हलका प्रधान, सुनील कचरौली एससी सेल जिला प्रधान, बिल्लू कश्यप, कृष्ण, काला सरपंच मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें  : Mahendragarh Cricket Team: हकेवि की क्रिकेट टीम ने केबीसीएनएम विश्वविद्यालय, जलगांव को छह विकेट से हराया

Connect With Us: Twitter Facebook