Aaj Samaj (आज समाज),Iftar Party In Panipat, पानीपत : माह-ए-रमजान में विद्यानंद कॉलोनी वाली मस्जिद में मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा दावत-ए-इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इफ्तार पार्टी में रोजेदार सहित स्थानीय लोग शामिल हुए, जिसमें जजपा नेता देवेंद्र कादियान ने शामिल होकर मुस्लिम भाइयों को खजूर खिलाकर रोजा इफ्तार किया। इफ्तार पार्टी में सांप्रदायिक सौहार्द का माहौल देखने को मिला। इफ्तार पार्टी में सभी समुदाय के लोगो ने एक साथ बैठकर इफ्तार किया। इसके पूर्व इफ्तार पार्टी में उपस्थित लोगों ने मुल्क की शांति, सौहार्द, अमन व चैन की दुआ मांगी। वहीं मस्जिद में उपस्थित इमाम ने कहा कि जिस आदमी ने किसी रोजेदार को इफ्तार करवाया तो उस आदमी को भी उतना ही शबाब मिलता है जितना शबाब रोजेदार के लिए है। उन्होंने कहा कि जो रमजान महीने में रोजेदार को इफ्तार कराता है, उसके गुनाहों की मगफिरत की जाती हैं।  साथ ही रोजेदार के बराबर की इफ्तार कराने वाले को शबाब मिलता है। उन्होंने कहा कि देवेंद्र कादियान एक नेक दिल इंसान हैं, जो बिना भेदभाव के हर वर्ग के लिए काम करते हैं साथ ही आपसी भाईचारे को बढ़ाने के लिए सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। इस मौके सदर हाजी, नईम अंसारी, सेक्रेटरी मुस्तकिम खान, मो. असलम अहमद, सोहिब अंसारी, सुबहान अंसारी, जावेद अंसारी, इमरान अंसारी, नईम अंसारी, तस्लीम अंसारी, सलमान अंसारी मौजूद रहे।