Devendra Fadnavis resigns here and shares Uddhav Thackeray photo: इधर देवेंद्र फडणवीस का इस्तीफा और उधर शेयर हुई उद्धव ठाकरे की तस्वीर

0
340

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में लंबे समय से चल रहा सियासी ड्रामा आज मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस के इस्तीफे तक पहुंच गया। मंगलवार को एक प्रेस कांन्फ्रेंस कर उन्होंने इसकी जानकारी मीडिया को दी। इस्तीफा देने के पहले उन्होंने कहा कि शिवसेना ने नंबर गेम खेला। उन्होंने भाजपा से बात करने के बजाए अन्य दलों से बातचीत की। शिवसेना से कभी भी भाजपा की मुख्यमंत्री पद के लिए कोई बात नहीं हुई। उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कभी शिवसेना को मुख्यमंत्री पद देने का वादा नहीं किया था। उन्होंने यह भी कहा कि यह जनादेश भाजपा के लिए था। इस मौके पर उन्होंने महाराष्ट्र की जनता का आभार व्यक्त किया। देवेंद्र फड़णवीस ने कहा कि शिवसेना ने भाजपा को धमकी दी और जो बात तय नहीं थी, उस बात पर अड़ गई। इसके बाद फडणवीस ने राजभवन जाकर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इसके बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की एक तस्वी सोशल मीडिया पर शेयर हुई। शिवसेना की प्रवक्ता प्रियंका चतुवेर्दी द्वारा यह फोटो शेयर की गई। जिसमें उद्धव ठाकरे अपने बेटे के आदित्य ठाकरे से गले मिल रहे हैं। इस दौरान पीछे बाला साहेब ठाकरे की फोटो है।