हलके में चल रहे हैं करोड़ों के विकास कार्य : लीला राम

0
338
MLA Leela Ram
MLA Leela Ram

कैथल (मनोज वर्मा) : विधायक लीला राम ने कहा कि क्योड़क में लगता है कि जैसे किसी पर्यटक स्थल पर आ गए हों। विधायक ने गांव क्योड़क में बाबा राजपुरी धर्मशाला में 21 लाख रुपये का अनुदान दिया। विधायक लीला राम मुख्यमंत्री के गोद लिए हुए गांव में बाबा राजपुरी धर्मशाल में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हल्के में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। गांव क्योडक मुख्यमंत्री का गोद लिया हुआ गांव है। हलके के बड़े गांव में करोड़ों रुपये से विकास कार्य करवाए जाएंगे। गांव क्योडक में मुख्यमंत्री स्वयं विकास कार्य करवाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

बाबा राजपुरी धर्मशाला के लिए आज 21 लाख रुपए की ग्रांट दी जाती है और इसके बाद भी जब भी जरूरत होगी जरूरत के अनुसार इसमें ग्रांट दी जाएगी। गांव में सीवरेज लाइन बिछा दी गई है और धीरे-धीरे पूरे गांव की गलियों व नालियों को पक्का किया जा रहा है। विधायक ने कहा कि कोटेश्वर तीर्थ बनकर तैयार हो गया है और इसके बनने से गांव का सौंदर्य करण बन गया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ईमानदार से काम कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से 90 के 90 हलकों में एक समान रूप से विकास कार्य हो रहे हैं। हरियाणा एक हरियाणवी एक वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। हरियाणा के इतिहास में पहली बार ईमानदार सरकार निष्ठा के साथ काम कर रही है। सरकारी नौकरियों में बिना पर्ची और बिना खर्ची के बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि हलके के लोगों की सेवा करना बड़े सौभाग्य की बात है। लगातार आम जन समस्याओं का समाधान हो रहा है। पहली बार जिला में मेडिकल कॉलेज हरियाणा सरकार ने मंजूर किया है और जल्दी ही उस का शिलान्यास भी किया जाएगा।

ये लोग रहे मौजूद

इस मौके पर उनके साथ हरपाल शर्मा, हुकमा नंबरदार, धर्मपाल, वकील, शीशपाल, ओमा, डॉ ठाकुर, काला, गुलाब, बीरा, सतवीर,पाला पंच, ओमपाल, राजा, राम सिंह खेड़ा, जनक, विकी, कुशलपाल सैन, भीम, राजेश, कर्म सिंह, मोहन, श्यामा, बाबूराम, मिंटू नंबरदार, कृष्ण चीकू, अशोक कुमार, अनिल तंवर,  सुशील क्योडक व राजपाल भी मौजूद रहे।