कैथल। हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन रणधीर गोलन ने कहा कि समूचे पूंडरी क्षेत्र में करोड़ों रुपए के विकास कार्य चल रहे हैं। कोरोना के चलते पिछले दिनों विकास कार्यों की गति में कमी आई थी, परंतू अब धीरे-धीरे सभी विकास कार्य पूरे किए जा रहे हैं, जिससे क्षेत्र की तस्वीर बदल जाएगी। सभी तीर्थों का जीर्णोद्धार व सौंदर्यकरण किया जा रहा है। इसके साथ-साथ बिजली, पानी, सडकें, सामुदायिक भवन आदि कार्य भी प्राथमिकता से करवाए जा रहे हैं, जिसका लाभ प्रत्येक व्यक्ति को मिल रहा है।
चेयरमैन गोलन पूंडरी के वार्ड नंबर-13 में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में एक समान विकास कार्य चल रहे हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने क्षेत्र के लिए धन की तिजोरी के दरवाजे खुले मन से खोलते हुए करोड़ों रुपए की सौगात दी है। आने वाले समय में सभी विकास कार्य पूर्ण होने पर पूंडरी हलका विकसित क्षेत्रों में शूमार हो जाएगा। आमजन के सामुहिक कार्यों को दिन-रात सेवादार बनकर पूरा करवाया जा रहा है। शहरों की तरह गांव की मुख्य सडकों पर लाईटिंग की व्यवस्था का एक प्लान बनाया गया है, जिससे गांव में भी रात के समय रोशनी जगमगाएगी। पेयजल की समुचित व्यवस्था के साथ-साथ गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था की जा रही है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि हर घर में उचित मात्रा में पेयजल पहुंचे। चेयरमैन का वार्ड में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया और उन्हें फूलमालाएं व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जितेंद्र राणा, संतोष खुराना, नरेश मनचंदा, संदीप गोलन, बलजीत, नरेश, अनिल आर्य, सतपाल सैनी, अमिता, संजीव कुमार गामड़ी आदि मौजूद रहे।