पानीपत शहरी विधानसभा के विभिन्न वार्डों में लगभग दो करोड़ 32 लाख रुपये की लागत से होंगे विकास कार्य

0
160
Development work will be done at a cost of about two crore 32 lakh rupees
Development work will be done at a cost of about two crore 32 lakh rupees

अनुरेखा लांबरा, पानीपत:
पानीपत शहरी विधानसभा के विभिन्न वार्डों में सड़कों एवं जल निकासी की समस्या के समाधान के लिए विधायक विज के द्वारा विभिन्न वार्डों में दो करोड़ 32 लाख रूपये की लागत के टेंडर लगवाने के आदेश दिए गए हैं | इस क्रम में वार्ड 8 में जल निकासी की समस्या को ख़त्म करने के लिए वार्ड में तीन नालों का निर्माण कार्य कराया जाएगा| पहला नाला आरसीसी नाला लगभग 34 लाख 57 हजार की लागत से सनोली रोड से कुम्हार मोहल्ला होते हुए सेठी चौक तक बनाया जाएगा|

बनेंगी पक्की सड़कें, नालों को पक्का करने के भी विधायक प्रमोद विज ने लगवाए टेंडर

दूसरे नाले का निर्माण भीम गोडा मंदिर से आरएम आनंद हॉस्पिटल तक 65 लाख 17 हजार रूपये की लागत से कराया जाएगा वहीं तीसरे नाले का निर्माण वीरभवन चुंगी से मोहर सिंह चौक तक 16 लाख 83 हजार रुपये की लागत से कराया जाएगा| बता दें कि वार्ड 8 के वासियों द्वारा लम्बे समय से जल निकासी की समस्या को हल कराने की मांग की जा रही थी जिस पर संज्ञान लेकर विधायक विज ने इन नालों के निर्माण हेतु टेंडर लगवाए हैं| शीघ्र ही वार्ड में जल निकासी की समस्या को ख़त्म करने हेतु नालों का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा | वहीं स्थानीय पार्षद चंचल सहगल ने विधायक विज का वार्ड में यह कार्य कराने हेतु उनका आभार व्यक्त किया है|

लगभग 96 लाख रुपये की लागत से वार्ड 23 में कराए जाएंगे सड़कों एवं सीवर लाइन बिछाने के कार्य

वार्ड 23 में विधायक विज ने जनता को सौगात देने के क्रम में सुनील मेमोरियल हॉस्पिटल से कश्मीर मिगलानी के निवास तक सीवर लाइन बिछाने एवं सीवर लाइन के साथ सड़क के निर्माण कार्य हेतु 20.24 लाख रुपये के टेंडर लगवाए हैं | वहीं वार्ड 23 में ही वेदप्रकाश के घर से लेकर खुंगर क्राकरी तक 16.65 लाख रुपये की लागत से इंटरलॉकिंग टाइल्स बिछाने के कार्य किए जाएँगे| इस सड़क के निर्माण से राहगीरों को सुविधा होगी | वहीं वार्ड की पीपल मंडी से लेकर मनोज इलेक्ट्रिकल्स तक 23.75 लाख की लागत से नई सड़क बनाई जाएगी एवं इंटरलॉकिंग टाइल्स बिछाई जाएंगी| इसके पश्चात वार्ड के गुरुनानकपुरा से लेबर कॉलोनी तक 35.29 लाख रुपये की लागत से सड़क बनाने का कार्य किया जाएगा| इस सड़क के निर्माण से वार्डवासियों को आवागमन में आसानी होगी एवं अच्छी सड़कें होने से समय की बचत होगी| निर्माण कार्य हेतु पार्षद अश्वनी धींगड़ा ने विधायक विज का आभार जताते हुए कहा कि विधायक विज के नेतृत्व में पहले भी कई विकास कार्य किए जा चुके हैं | जब भी उनके द्वारा वार्ड के विकास हेतु विधायक के समक्ष मांग रखी जाती है तो विधायक द्वारा तत्परता के साथ विकास कार्य करवाए जाते हैं |

वार्ड 4 लोधी पार्क से देवी मंदिर के पास स्थित ड्रेन न. 1 तक 20.06 लाख की लागत से सीवर लाइन बिछाने के लिए विधायक विज द्वारा आदेश दिए गए हैं | स्थानीय पार्षद रविन्द्र नागपाल ने विधायक विज का आभार जताया है |

यह भी पढ़ें –सूरज स्कूल बलाना में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस

यह भी पढ़ें – डॉक्टर एम.के.के.आर्य मॉडल स्कूल में ‘स्वच्छता स्वास्थ्य की कुंजी’ विषय पर ज्ञानवर्धक कार्यक्रम

यह भी पढ़ें –  नांगल चौधरी में बनेगा इंडस्ट्रियल पार्क :-डिप्टी सीएम

Connect With Us: Twitter Facebook