Development Work In Kanina: कनीना में 17 विकास कार्य होंगे 6 करोड़ की लागत से तैयार

0
74
एसडीएम सुरेंद्र सिंह नगर पालिका के शहीद स्मारक के पास निरीक्षण करते हुए।
एसडीएम सुरेंद्र सिंह नगर पालिका के शहीद स्मारक के पास निरीक्षण करते हुए।
  • नगर पालिका ने एस्टीमेट भेजा डीएमसी को

Aaj Samaj (आज समाज),Development Work In Kanina,कनीना: कनीना कस्बे को विकास की गति देने के प्रयास किये जा रहे हैं। करीब 6 करोड़ की लगात से होने वाले 17 विकास कार्यों के एस्टीमेंट तैयार कर डीएमसी नारनौल को भेज दिये गये हैं। जिन पर जल्द ही प्रक्रिया पूरी कर टेंडर लगाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। जिसके बाद लोगों को जर्जर मार्गों से छुटकारा मिलेगा व खुले नालों से भी राहत मिलेगी।

करीब 6 करोड़ रुपये की लागत से कस्बे में ये किए जाएंगे विकास कार्य-

नगर पालिका के जेई जयवीर सिंह के द्वारा करीब 6 करोड़ रुपये के एस्टीमेंट तैयार किए गए है। जिनसे वार्ड 5 मे नहर से लेकर गौशाला तक का मार्ग करीब 72 लाख 93 हजार रुपये, वार्ड नं 9 में अटेली फाटक से रेलवे स्टेशन तक का मार्ग करीब 65 लाख 65 हजार रुपये, वार्ड नं 13 में बस स्टैंड के सामने 3 गलियां करीब 29 लाख, 36.62 लाख व 57.35 लाख रुपये, शास्त्री नगर में नाली व गली 20 लाख 64 हजार, आदित्य कालोनी में 52. 94 लाख गली व नाली, संगम कालोनी में गली व नाली 20.64 लाख, अटेली रोड़ वार्ड नं 9 नाली व गली 52.94 लाख, आश्रम कालोनी में गलियां व नाली 65.28 लाख, 19. 20 लाख में इन सभी गलियों में स्ट्रीट लाइटें, वार्ड नं में 24.12 लाख में शिव मंदिर के नजदीक रेन वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य, कालरवाली होली वाले जोहड़ की सफाई व रिचार्ज बोर 35.35 व 23.07 लाख रुपये, वार्ड नं 9 में अनिता यादव रोड़ से रवि यादव के घर के सामने से जयवीर के घर तक 19.54 लाख व वार्ड नंबर 9 मे कनीना महेंद्रगढ़ रोड़ पर मारुति वर्क शॉप से सुनील सेठ तक इससे आगे कैलाश चंद के घर तक 15. 24 लाख रुपये की लागत से करीब 6 करोड़ का एस्टीमेट भेजा गया है।

21 लाख रुपये की लागत से नालों पर स्लैब वनाले का निर्माण पूरा-

करीब 21 लाख रुपये लगात से नालों पर स्लैब लगाने व नाले का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। जिसके तहत करीब 14 लाख रुपये की लागत से शहर के नालों को कवर करने के लिए स्लैब लगाने का कार्य एक सप्ताह में किया जाएगा व 7 लाख रुपये की लागत से तिकोना बाई पास नाले का निर्माण कार्य पूरा किया गया है। जिसके बाद कस्बे में खुले नालों की वजह से होने वाले हादसों का भय समाप्त हो जाएगा। वहीं खुले में नालों से उठने वाली दुर्गंध से भी कुछ हद तक लोगों को राहत मिलेगी।

कस्बे को रात्रि के समय रोशन करने के लिए खर्च किए जाएंगे करीब 30 लाख रुपये-

कस्बे को रात्रि के समय रोशन करने के लिए करीब 30 लाख रुपये की लागत से कार्य जारी है ताकि रात्रि के समय कस्बे के मैन रोड़ पूरी तरह से रोशन रहें व रात्रि के समय होने वाली चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। इसके अलावा शहर के अंदर करीब 10 लाख रुपए की लागत से तिरंगा लाइटें लगाई गई हैं जो कस्बे को रोशन करने के साथ-साथ उसकी सुन्दरता में भी चार चांद लगाने का कार्य किया गया है।

कस्बे के विकास में नहीं छोड़ी जाएगी कोई कोर कसर-

हलका विधायक सीताराम यादव ने कहा कि कस्बे के विकास को लेकर उनके द्वारा पूरे प्रयास किए जा रहे है। विकास को लेकर कस्बे को जिले ही नहीं प्रदेश में पहले नम्बर पर लाया जाएगा। जिसके लिए कस्बे में जोर-शोर से विकास कार्य करवाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार से जनता का सहयोग मिलता रहा तो वह दिन भी दूर नहीं जब कनीना कस्बा एक शहर का रूप ले लेगा।

वर्जन:-

6 करोड़ की लगात से होने वाले 17 विकास कार्यों के एस्टीमेंट तैयार कर डीएमसी नारनौल को भेज दिये गये है। जिन पर जल्द ही प्रक्रिया पूरी कर टेंडर लगाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। जिसके बाद जहां लोगों को जर्जर मार्गों से छुटकारा मिलेगा व खुले नालों से भी राहत मिलेगी। नालों की सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook