बिना भेदभाव के हो रहे हैं जगाधरी विधानसभा में विकास कार्य : शिक्षा मंत्री

0
293
Development Work In Jagadhri Assembly
Development Work In Jagadhri Assembly

प्रभजीत सिंह लक्की, Yamunanagar News: हरियाणा सरकार में शिक्षा,वन व पर्यटन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अपने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में हर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें : उत्थान फ्रेंडशिप महिला क्रिकेट कप श्रृंखला शुरू

बिना भेदभाव के एक समान विकास कार्य : भाजपा सरकार

हरियाणा की भाजपा सरकार हर क्षेत्र में बिना भेदभाव के एक समान विकास कार्य करवाने पर जोर दे रही है। उसी कड़ी के अंतर्गत जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गाँव मानकपुर में लगभग 1 करोड़ की लागत से गाँव के तालाब का जीर्णोद्धार करके उसे सरंक्षित करके सुन्दर बनाया गया है। अब गांव मानकपुर स्थित इस तालाब का पानी भी साफ़ हो गया है साथ ही भू जल स्तर में भी बढ़ोतरी हुई हैं और तालाब के चारों ओर आम जन को सैर करने का ट्रैक भी मिल गया व भविष्य में भी अनेकों तालाबों का ऐसे ही कायाकल्प सरकार द्वारा किया जाएगा। शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि तालाब के साफ सुथरा होने से एक तो बीमारियों में कमी होगी व यहां रहने वाले लोगों को भी एक अच्छा वातावरण उपलब्ध रहेगा।

अधिकारियों को दिए निर्देश : शिक्षा मंत्री कंवरपाल

शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार जल को संचय करने में पूरी तत्परता से कार्य कर रही है। गांवों में स्थित तालाबों का साफ सफाई का कार्य भी किया जा रहा है। सभी आमजन जल बचाएं व जल का सदुपयोग करते हुए आने वाले समय के लिए जल का संचय करने वाली योजनाओं को अपनाए। शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहां की जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में जाकर बिना भेदभाव के अनुदान दे रहे हैं। शहर की हर कॉलोनी में एक समान विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि बिजली की सप्लाई निर्बाध रूप से चलती रहे, शहरवासियों व ग्रामवासियों की मांग पर बिजली के नए ट्रांसफार्मर लगातार लगाए जा रहे हैं। इस दौरान भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

ये भी पढ़ें : तीसरी पीढ़ी राष्ट्र को समर्पित, राहुल कलकल बने सेना में लेफ्टिनेंट