Sangrur News : पूरे प्रदेश में चल रहे विकास कार्य : चीमा

0
93
Sangrur News : पूरे प्रदेश में चल रहे विकास कार्य : चीमा
कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने सड़क के निर्माण कार्यों की शुरुआत 
Sangrur News (आज समाज)संगरूर/दिड़बा : पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने आज महिलां चौक से खडियाल तक सड़क को अपग्रेड करने के काम की औपचारिक शुरुआत की।  उन्होंने कहा कि 5.10 किलोमीटर लंबी इस सड़क की जर्जर हालत जल्द ही दूर हो जायेगी और इस सड़क के उन्नयन से दर्जनों गांवों के लोगों को राहत मिलेगी।
कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने दोहराया कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में राज्य को बदलने के लिए हर तरफ से बड़े प्रयास किए जा रहे हैं और विधानसभा क्षेत्र दिड़बा में भी विकास कार्य पूरे जोर-शोर से चल रहे हैं । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 5.04 करोड़ रुपये की लागत से इस सड़क का उन्नयन किया जाएगा और अगले दो माह के भीतर इसका निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए गए हैं।
कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि वर्तमान में इस सड़क की चौड़ाई लगभग 10 फीट है जिसे अब बढ़ाकर 18 फीट किया जा रहा है ताकि दोनों ओर से वाहनों को गुजरने वाले पैदल यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इस मौके कैबिनेट मंत्री हरपाल चीमा ने गांव निवासियों से बातचीत करते हुए कहा कि जो भी मुशिकले है उन्हें जल्द से जल्द हल किया जाएगा इस मौके पर निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।