आज समाज डिजिटल, देवीगढ़ /भुन्नरहेड़ी /पटियाला :
पटियाला से सांसद परनीत कौर ने कहा कि पंजाब सरकार को जीएसटी, नोटबंदी, कोविड महामारी और बुरी आर्थिक हालत की वजह से अनेक कठिनाइयां आई, परंतु इस सब के बावजूद मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह की दूर अंदेशी से राज्य में विकास कार्य नहीं रुकने दिए गए। परनीत कौर हलका सनौर के गांव अलीपुर वजीदसाहब में हलके की प्रसिद्ध शख्सियत बापू मान सिंह नंबरदार की याद में ग्रामीण विकास पर पंचायत विभाग की तरफ से 30 लाख रुपए की लागत के साथ बनाए जाने वाले नए कम्युनिटी सेंटर का नींव पत्थर रखने पहुंची थी। उनके साथ हरिंदर पाल सिंह हैरीमान, जिला परिषद चेयरपरसन राज कौर गिल और मार्केट समिति चेयरमैन रतिंदरपाल सिंह रिक्की मान और प्रकाश सिंह गिल भी मौजूद थे।