FARIDABAD NEWS (AAJ SAMAAJ): बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज अग्रवाल ने कहा है कि पिछले दस सालों से देश व प्रदेश की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी की सरकार का विकास केवल कागजों तक सिमटा हुआ है, जमीनी स्तर पर हालात बद से बदत्तर है। लोग बिजली, पानी, सडक़ें व सीवरेज जैसी बुनियादी सुविधाओं से त्रस्त है, लेकिन शासन व प्रशासन में उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। भाजपा को सत्ता सौंप आज हर वर्ग अपने आपको ठगा का महसूस कर रहा है और बदलाव का मन बना चुका है।
श्री अग्रवाल जनसंपर्क अभियान के तहत सेक्टर 3, राजीव कॉलोनी, न्यू जनता कॉलोनी और शिव शारदा कॉलोनी, नवलू कॉलोनी, फ्रेंड्स कॉलोनी में सभाओं को संबोधित कर रहे थे। मनोज अग्रवाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जनता ने देश के संविधान को तो बचा लिया अब हरियाणा को बचाना है। बीजेपी सरकार ने हरियाणा को महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराध और नशे से बर्बादी के कगार पर खड़ा कर दिया है। हरियाणा में कांग्रेस के पक्ष में बदलाव की लहर चल रही है। इसकी झलक लोकसभा चुनाव परिणामों में साफ देखी जा सकती है। प्रदेश को नई उंचाईयों पर फिर से लेकर जाने के लिए नकारा बीजेपी सरकार को बदलना पड़ेगा।
केवल सत्ता परिवर्तन से काम नहीं चलेगा। आगामी चुनाव के बाद सत्ता परिवर्तन के साथ-साथ व्यवस्था परिवर्तन भी करेंगे। मनोज अग्रवाल अग्रवाल ने कहा कि बल्लभगढ़ विधानसभा के स्थानीय विधायक इस सरकार में कैबिनेट मंत्री के पद पर लंबे समय से विराजमान हैं लेकिन बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता बुनियादी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही है। आज पूरा बल्लभगढ़ कूड़े और गंदगी के टापू में तब्दील हो चुका है। घरों के नल पानी को तरस रहें हैं और इलाके की सडक़ें सीवर के गंदे पानी से सराबोर हैं।
भाजपा सरकार की नाकामी और निष्क्रियता से तंग आकर आज बल्लभगढ़ की जनता कांग्रेस के साथ खड़ी है और आगामी विधानसभा चुनाव में अपने वोट की ताकत से इस निकम्मी सरकार उखाड़ फेंकने के लिए कटिबद्ध है। इस दौरान लोगों ने मनोज अग्रवाल के समक्ष कालोनियों व सेक्टरों में व्याप्त समस्याओं से अवगत करवाया, जिन्हें सुनने के बाद श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर उनकी सभी समस्याओं का जड़मूल से समाधान करवाया जाएगा।