पश्चिम बंगाल के चुनावों की तारीख करीब आनेपर पार्टियों केनेताओं ने एक दूसरे पर हमले तेज कर दिए है। आज बंगाल में खड़गपुर में रैली करने प्रधानमंत्री पहुंचे। उन्होंने अपने संबोधन में ममता बनर्जी के खेला होबे को निशाने पर लिया। उन्होंने ममता दीदी पर जमकर हमले किए। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल को अब डबल इंजन की सरकार बर्बादी से बचाएगी। पीएम मोदी नेजोर देकर कहा कि भाजपा केवल विकास चाहती है। लेकिन ममता दीदी विकास के कार्यको होने नहीं देना चाहती हैं। ममता दीदी विकास कार्य के लिए दीवार बनकर खड़ी हैं। अब खेला होबे की जगह विकास होबे। बंगाल में ममता दीदी नेबीते दस साल में केवल लूट मार और कुशासन दिया। उन्होंने कटमनी को लेकर ममता दीदी पर निशाना साधा और कहा कि यहां बंगाल में मजदूर-गरीबों को भी कट मनी देना पड़ता है। दीदी ने बंगाल के लोगों के साथ विश्वासघात किया है। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा, ‘वॉट्सऐप डाउन हो गया, फेसबुक डाउन हो गया, इंस्टाग्राम डाउन हो गया। लोग अधीर हो गए, सबके मन में सवाल खड़े हो गए। 50-55 मिनट के लिए हुआ था लेकिन सबके मन में सवाल थे। लेकिन बंगाल में तो 50-55 साल से विकास ही डाउन हो गया, सपने ही डाउन हो गए हैं।’खड़गपुर में पीएम मोदी बोले- विकास के हर काम में दीदी हैं दीवार, 50 मिनट सोशल मीडिया डाउन होने से परेशानी-बंगाल में 50 साल से विकास डाउन