पानीपत। सोमवार को लघु सचिवालय के द्वितीय तल पर स्थित कांफ्रेंस हॉल में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक उपरान्त विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली ने विभिन्न विभागों द्वारा प्रोजेक्टर पर उन विभागों द्वारा चलाई गई आमजन हित में विभिन्न योजनाओं के बारे में जाना। इनमें रोजगार विभाग द्वारा प्रदर्शित रिपोर्ट में बताया गया कि विभाग द्वारा जिला में 27 हजार 294 अभ्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है और 419 नियोजक रजिस्टर्ड हैं।
समय-समय पर रोजगार मेले लगाए जाते हैं
प्रदर्शित रिपोर्ट में बताया गया कि रोजगार विभाग द्वारा समय-समय पर रोजगार मेले लगाए जाते हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जा सके। हरियाणा ग्रामीण राज्य आजीविका मिशन द्वारा प्रदर्शित रिपोर्ट में बताया गया कि इस मिशन का मुख्य उदे्श्य ग्रामीण क्षेत्र के संगठनों का उद्धार करना है और ज्यादा से ज्यादा लोगों को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रेरित करना है।
एमएसएमई विभाग द्वारा प्रदर्शित रिपोर्ट
एमएसएमई विभाग द्वारा प्रदर्शित रिपोर्ट में बताया गया कि विभाग द्वारा समय-समय पर उद्योगों के लिए बेहतरीन योजनाएं लाई जाती हैं ताकि प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा औद्योगिक ईकाइयां लगे और बेरोजगारों को उनमें रोजगार भी मिल सके। प्रदर्शित रिपोर्ट में बताया गया कि एमएसएमई विभाग द्वारा लघु, मध्यम व सुक्ष्म औद्योगिक ईकाइया लगाने के लिए सब्सिडी पर लोन भी उपलब्ध करवाए जाते हैं। इस अवसर पर जिला उपायुक्त सुशील सारवान, एसपी शशांक कुमार सावन, पानीपत एसडीएम विरेन्द्र कुमार ढूल, समालखा एसडीएम अश्वनी मलिक,जिला रोजगार अधिकारी रितु चहल, सीईओ जिला परिषद विवेक चौधरी आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें हर कोई माने रामभक्त हनुमान जी को Ram Bhagat Hanuman ji
यह भी पढ़ें : एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे युवक ने अपने ही पिता की रिवाल्वर से मारी खुद को गोली Young Man Shot Himself