Aaj Samaj (आज समाज), Development and Panchayat Department, प्रवीण वालिया, करनाल, 27 जुलाई:
विकास एवं पंचायत विभाग के निदेशक जयकिशन आभीर के ने कहा कि बाढ़ से जिन गांवों में सडक़ों, गलियों, नालियों, रास्तों, पेयजल लाईनों आदि को नुकसान पहुंचा है, वहां पर सरकार द्वारा इन पंचायतों को यथासंभव बजट उपलब्ध करवाया जाएगा ताकि गांवों में विकास की गति को तेज किया जाया सके।
इस वर्ष की सारी राशि विकास कार्यों पर खर्च
निदेशक आभीर आज यहां मंगलसेन आडिटोरियम में विकास एवं पंचायत तथा ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं के संचालन को लेकर आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर मेें बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। शिविर में विभाग के अतिरिक्त निदेशक सतेंद्र दूहन, मुख्य अभियंता शंकर जिंदल, संयुक्त निदेशक जितेंद्र जोशी, जिला परिषद के सीइओ गौरव कुमार, जिला के सरपंचों, पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्यों, ग्राम सचिवों, बीडीपीओ, जेई, एसडीओ, एक्सईएन आदि ने भाग लिया। शिविर में कई सरपंचों ने निदेशक को बताया कि वे इस वर्ष की सारी राशि विकास कार्यों पर खर्च कर चुके हैं लेकिन हाल की बाढ़. के कारण गांवों में सडक़ों, गलियों, स्कूलों, रास्तों आदि को भारी नुकसान पहुंचा है। ऐसे में मरम्मत अथवा विकास कार्यों के लिये अब उनके पास राशि नहीं बची है। इस पर निदेशक ने सरपंचों को आश्वस्त किया है सरकार से यथासंभव सहायता कराई जायेगी।
निदेशक आभीर ने बताया कि शिविर में स्टेट नोडल अकाउंट और जिला चाइल्ड अकाउंट के बारे में पंचायत प्रतिनिधियों को जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि अब भुगतान की व्यवस्था ऑनलाईन की गई है। इस व्यवस्था में सारा राशि स्टेट नोडल अकाउंट में रखी गई है। चाइल्ड अकाउंट धारक जरूरत इस अकाउंट से निकलवा सकता है। एचडीएफसी, इंडियन बैंक और सेंट्रल बैंक के प्रतिनिधियों ने अकाउंट संचालन के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा केंद्रीय वित्त आयोग, राज्य वित्त आयोग, हरियाणा ग्रामीण विकास योजना, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन से संबंधित योजनाओं और भुगतान प्रक्रिया की जानकारी दी गई। साथ ही च्च्मेकरज्ज् व च्च्चैकरज्ज् के बारे में सरपंचों को दी गई। बताया गया वे सरकारी जानकारी डैशबोर्ड पर देख सकते हैं और ग्राम दर्शन पोर्टल पर किए गए कार्य को चढ़ा सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Deputy Commissioner Anish Yadav : अवैध खनन करने वालों के खिलाफ करेंगे सख्त कार्रवाई: अनीश यादव, उपायुक्त
Connect With Us: Twitter Facebook