118.31 लाख से होगा आठ पार्कों का विकास व सुंदरीकरण, नारियल फोड़ विधायक व मेयर ने किया शुभारंभ : Development And Beautification Of Parks

0
409
Development And Beautification Of Parks
Development And Beautification Of Parks

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :

Development And Beautification Of Parks: नगर निगम द्वारा ट्विनसिटी के पार्कों का सुंदरीकरण व विकास किया जा रहा है। कुछ साल पहले जो पार्क बदतर हालात में थे, वे अब सुंदर और हरे भरे नजर आ रहे है। हर पार्क में ओपन जिम व बैठने के लिए बेंच व कैनोपी लगाई जा रही है।

Read Also: एडवोकेट संजय सिंगला बने टैक्स प्रैक्टिशनर एसोसिएशन के प्रधान Advocate Sanjay Singla Became Head Of Tax Practitioner’s Association

वार्ड आठ के तीन पार्कों पर 80.05 लाख व वार्ड नौ के पांच पार्कों पर खर्च होंगे 36.26 लाख रुपये (MLA and Mayor Inaugurated)

इसी कड़ी में नगर निगम द्वारा शहर के आठ पार्कों में 118.31 लाख रुपये के विकास कार्य करवाए जाएंगे। 80.05 लाख रुपये वार्ड नंबर आठ के तीन पार्कों और 36.26 लाख रुपये वार्ड नंबर नौ के पांच पार्क का विकास व सुंदरीकरण होगा। विधायक घनश्याम दास अरोड़ा और मेयर मदन चौहान ने सोमवार नारियल फोड़कर इन विकास कार्यों के निर्माण का शुभारंभ किया। इस दौरान वार्ड नंबर आठ में ग्रीन बेल्ट पार्क व वार्ड नौ में छोटा दशहरा ग्राउंड में उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। विकास कार्यों का टेंडर लेने वाली एजेंसी को चार माह के भीतर विकास कार्य पूरे करने होंगे।

मेयर मदन चौहान ने कहा हर पार्क का सुंदरीकरण व विकास किया जाए (Mayor Madan Chauhan)

मेयर मदन चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल व विधायक घनश्याम दास अरोड़ा के नेतृत्व में शहर में करोड़ों रुपये के विकास कार्य किए जा रहे हैं। हर पार्क का सुंदरीकरण व विकास किया जा रहा है। शहर के विकास के लिए विधायक अरोड़ा मुख्यमंत्री से करोड़ों रुपये लेकर आ रहे है। इन्हें हम शहर के विकास कार्यों में लगाने का काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि वार्ड आठ में माया पैलेस के सामने ग्रीन बेल्ट पार्क में 42 लाख रुपये के विकास कार्य करवाएं जाने है।

भगत सिंह पार्क में 34 लाख की लागत (Development And Beautification Of Parks)

इसमें ओपन जिम प्लेटफार्म, उपकरण, तीन कैनोपी, पेंट, बेंच व ग्रिल लगाने का काम किया जाएगा। इसी तरह चड्ढा अस्पताल के सामने व भगत सिंह पार्क में 34 लाख की लागत से बाउंड्री वाल, फुटपाथ, ग्रील, ओपन जिम प्लेटफार्म, हरा घास प्लांटेशन, पांच कैनोपी लगाने का काम किया जाएगा। इसी तरह 6.05 लाख की लागत से वार्ड नंबर आठ के ही शिवाजी पार्क की चारदीवारी को ऊंचा कर उस पर पेंट, स्क्रेपिंग व प्लास्टर किया जाएगा। वार्ड नंबर नौ के थापर टेलर पार्क, छोटा दशहरा ग्राउंड पार्क, शिव शंकर मंदिर पार्क, सौंधी ग्राउंड एंड शिव मंदिर ग्राउंड पार्क 36.26 लाख की लागत से रिपेयर, कैनोपी, पेंट, फुटपाथ, ओपन जिम प्लेटफार्म व साइन बोर्ड लगाने का काम किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने नगर ‌के विकास के लिए 57 करोड़ रुपये जारी किए (Development And Beautification Of Parks)

उन्होंने पार्कों के साथ साथ वार्डों में पक्की सड़कें, डेकोरेटिव लाइट व अन्य विकास कार्य भी करवाए जा रहे हैं।विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि हमारा काम नगर का विकास करना है। यमुनानगर के प्रति मुख्यमंत्री का गहन स्नेह व लगाव है। मुख्यमंत्री ने नगर ‌के विकास के लिए 57 करोड़ रुपये जारी किए है। मुख्यमंत्री ने उन्हें कहा है कि आप फंड की चिंता न करें, केवल नगर का विकास करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सरकार से आने वाले फंड का सदुपयोग कर अधिक से अधिक विकास कार्य करवाएं। काम गुणवत्ता पूर्ण हो।

इस मोके पर भाजपा जिला अध्यक्ष व अन्य सभी रहें मौजूद (Development And Beautification Of Parks)

मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन राम निवास गर्ग, समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन रोजी मलिक आनंद, नगर निगम डिप्टी मेयर रानी कालड़ा, मंडल अध्यक्ष विभोर पहुंचा, जिला उपाध्यक्ष सुमीत गुप्ता, नितिन कपूर, विजय बब्बर, कृष्ण सिंगला, पवन बिट्टू, पार्षद विनोद मरवाह, पार्षद भावना, पार्षद सुरेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहें।

Read Also: बढ़ती महंगाई के कारण कांग्रेस ने किया केंद्र सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन: Congress Protested Against The Central Government

Read Also:  सतीश चोपाल समेत 11 बने यमुनानगर व्यापार कल्याण बोर्ड के मेंबर: Yamunanagar Welfare Board Member

Connect With Us : Twitter Facebook