Developed India Sankalp Yatra : विधायक लीला राम ने गांव नंदसिंह वाला तथा मानस पट्टी में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा-जन संवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि की शिरकत

0
164
ग्रामीणों के बीच पहुंच कर और स्टॉलों का अवलोकन करते हुए विधायक लीला राम।
ग्रामीणों के बीच पहुंच कर और स्टॉलों का अवलोकन करते हुए विधायक लीला राम।

Aaj Samaj (आज समाज), Developed India Sankalp Yatra,मनोज वर्मा,कैथल: विधायक लीला राम ने कहा कि हलके वासी गांवों में पहुंच रही विकसित भारत संकल्प यात्रा-जन संवाद कार्यक्रम का लाभ उठाएं। यदि किसी ग्रामीण के परिवार पहचान पत्र में कोई त्रुटि है तो वह भी यात्रा में पहुंचकर अपने परिवार पहचान पत्र को दुरूस्त करवा लें। ऐसा मौका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिया है और वो भी आपके घर द्वार पर। विधायक लीला राम गांव नंदसिंह वाला तथा मानस पट्टी में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा-जन संवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि जरूरतमंद व्यक्तियों को केन्द्र व राज्य द्वारा संचालित सरकारी योजनाओं का लाभ देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है, ताकि व्यक्ति देश को विकसित बनाने में अपना भरपूर योगदान देकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपने को साकार कर सके। उन्होंने युवा पीढ़ी का आह्वान किया कि वे विकसित भारत का सपना देखते हुए संकल्प लें और उसे सिद्धि में बदलने की दिशा में काम करें। केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान भारत योजना, स्टार्टअप इंडिया, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री उज्ज्वला सहित अन्य योजनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि साढ़े नौ वर्ष में घरों तक गैस कब पहुंचती है किसी को पता नहीं चलता है, यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनहितैषी नीतियों का परिणाम है। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री की व्यवस्था परिवर्तन का परिणाम है कि सरकारी अधिकारी गांव-गांव जाकर पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दे रहे हैं।

विकसित भारत संकल्प यात्रा में सैंकडों की संख्या में ग्रामीणों ने केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठाया। उन्होंने यात्रा के बारे में सभी को बधाई दी और कहा कि यह यात्रा गांव-गांव मे पहुंच रही है। अब लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ उनके गांव में ही मिल रहा है। उन्होंने कहा कि लोग संकल्प यात्रा में लगी प्रधानमंत्री की फोटो के साथ सैल्फी लेकर अपलोड कर रहे है। इससे पता चलता है कि लोगों में काफी उत्साह है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी यात्रा की चर्चा करते हुए कहा कि सरकार से जुड़े कार्य के लिए हम दफ्तरों में जाते हैं और अपना काम कराने की कोशिश करते हैं, मगर आज सभी कार्यालयों के अधिकारी आपके गांव में आए हैं। ग्रामीणों की समस्याओं का भी मौके पर ही समाधान करवाया जाता है।

ये रहे मौजूद

इस मौक पर एसडीएम कपिल कुमार, सीएमजीजीए श्रुति शर्मा, हरेंद्र सिंह, मनोज कुमार, मामराज, बंसी लाल, लोकेंद्र, संजीव कांगड़ा, सुनील, अनिल, ओमप्रकाश, रामेश्वर गिल, रमेश, कृष्ण आदि मौजूद रहे।