Developed India Sankalp Yatra Program : प्रदेश सरकार स्वयं सहायता समूहों को 50 हजार से 3 लाख रुपये का ऋण करवा रही है उपलब्ध:-राज्यपाल

0
178
प्रदेश सरकार स्वयं सहायता समूहों को 50 हजार से 3 लाख रुपये का ऋण करवा रही है उपलब्ध:-राज्यपाल*
प्रदेश सरकार स्वयं सहायता समूहों को 50 हजार से 3 लाख रुपये का ऋण करवा रही है उपलब्ध:-राज्यपाल*
  • विकसित भारत संकल्प यात्रा में 35 लाख से भी ज्यादा लोगों ने लिया भाग:- बंडारू दत्तात्रेय

Aaj Samaj (आज समाज), Developed India Sankalp Yatra Program, करनाल, 7 जनवरी, इशिका ठाकुर : रविवार को करनाल के घरौंडा हलका के गांव लालुपुरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुखय रूप से हरियाणा राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शिरकत की। उन्होंने विधायक हरविंद्र कल्याण के साथ विभिन्न विभागों की ओर से आयोजित स्टाल्स का अवलोकन किया तथा बुजुर्गों से बातचीत की। सरपंच ओमबीर व गांव के मौजिज लोगों की ओर से राज्यपाल का पगड़ी पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। इस हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा है कि किसी भी आपदा से निपटने के लिये केवल सरकारी प्रयास ही काफी नहीं हैं। इसके लिये जन भागीदारी भी जरूरी है। उन्होंने प्रदेश व राष्ट्र की प्रगति के लिये हर क्षेत्र में महिलाओं की भाीेदारी बढ़ाने पर भी जोर दिया।

प्रदेश सरकार स्वयं सहायता समूहों को  50 हजार से 3 लाख रुपये का ऋण करवा रही है उपलब्ध:-राज्यपाल*
प्रदेश सरकार स्वयं सहायता समूहों को 50 हजार से 3 लाख रुपये का ऋण करवा रही है उपलब्ध:-राज्यपाल*

इस मौके पर हरियाणा और केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर बनी लघु फिल्म भी दिखाई गई। इससे पहले मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का लाइव उदबोधन सुनाया गया। बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि जैसा कि विधायक कल्याण ने बताया कि इस साल यमुना क्षेत्र में आई बाढ़ के समय लालुपुरा के लोग तटबंध की मजबूती के लिये डटे रहे, ग्रामीणों ने यह सराहनीय कार्य किया। इसके लिये वे ग्रामीणों के साथ-साथ विधायक का अभिनंदन करते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने हर वर्ग के कल्याण के लिये अनेक योजनायें क्रियान्वित की हैं। मनोहर लाल के लिये पूरा हरियाणा एक परिवार है। वे गरीबों, महिलाओं के उत्थान की ओर काफी ध्यान दे रहे हैं। सरकार का प्रयास है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे। ईमानदारी और कत्र्तव्यनिष्ठा से काम कर रहे प्रधानमंत्री आज गरीबों के दिलों में बस चुके हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने गरीब परिवारों के बच्चों को मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों में पढऩे का समान अवसर उपलब्ध कराने के लिये महत्त्वाकांक्षी योजना चिराग शुरू की है। हरियाणा सरकार ने 70 नये कालेज खोले हैं जिनमें से 32 महिलाओं के लिये हैं।

उन्होंने कहा किविकसित भारत संकल्प यात्रा में जन प्रतिनिधियेां की भागीदारी सहित अब तक 35 लाख 70 हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया है। यात्रा के दौरान आयोजित शिविरों में करीब सात लाख लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई और 7 लाख 35 हजार आयुष्मान भारत कार्ड जारी किये गये। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की गारंटी की गाड़ी जनता तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का सशक्त माध्यम बन रही है। यात्रा में हरियाणा में 99 रथ चल रहे हैं। यह यात्रा 26 जनवरी तक प्रदेश के हर गांव व शहर से गुजरेगी।

राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश में करीब 40 हजार स्वयं सहायता समूह है। हर समूह में कम से कम दस महिला सदस्य हैं जो प्रतिभा के दम पर अच्छे उत्पाद तैयार करती हैं। इन स्वयं सहायता समूहों को सरकार 50 हजार से 3 लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध करा रही है। ये समूह ग्रामीण अर्थ व्यवस्था को मजबूत बनाने में योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज एक समूह द्वारा निर्मित स्वादिष्ट लड्डू खाने से उनकी भूख ही खत्म हो गई। बाजार के लड्डू में इतना स्वाद नहीं होता। उन्होंने कहा कि मकर सक्रांति नजदीक है। उस दिन तिल और गुड़ का सेवन से अभिप्राय यही है कि सब आपसी प्रेम व भाईचारे से रहें। ग्रामीणों से अपील की कि वे मीठा खायें, मीठा बोलें और मीठे कार्य यानि अच्छे कार्य करें। ऐसा करने से देश भी श्रेष्ठ बनेगा।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले सम्मानित

राज्यपाल ने इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली एसएचजी की कुसुम, आंगनवाड़ी वर्कर ममता व रीटा, मेधावी छात्रा शीतल, हिमांशी व पूर्व सैनिक राजकुमार को सम्मानित किया। गैस कनेकशन-इस मौके पर अंजू रानी व निशा का उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेकशन दिये गये। तीन की पैंशन बनाई-आज बलींद्र, कुसुम और धर्मबीर की पैंशन बनाई तथा कुलदीप और रवि का बीपीएल कार्ड बनाया गया। राज्यपाल ने जल जीवन मिशन की ओर से सरपंच को अभिनंदन पत्र दिया।

इस मौके पर एडीसी डा. वैशाली शर्मा, पानीपत के एसपी अजीत सिंह शेखावत ,चीनी मिल के एमडी हितेंद्र, एसडीएम घरौंडा अदिति, हरियाणा पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर कल्याण निमक की अध्यक्ष निर्मल बैरागी, भाजपा जिला अध्यक्ष योगेंद्र राणा, पूर्व विधायक रमेश कश्यप, घरौंडा नगरपालिका के चेयरमैन हैप्पी लक गुप्ता, भाजपा जिला चुनाव संयोजक जगदीश राणा, जिला भाजपा सचिव मंजू खैंची, निशांत राणा, कविंद्र राणा आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें  : Mission Karmayogi Program : मिशन कर्मयोगी कार्यक्रम के तहत 10 बैचों में 300 सरकारी कर्मचारियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण : डी एस यादव

यह भी पढ़ें  : Red Cross Committee : दिव्यांगजन सहायक उपकरण व बैटरी चालित तिपहिया साईकिल वितरण समारोह आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook