Developed India Sankalp Yatra का जिले में आगाज 30 नवम्बर को बडौली गांव से

0
237
Developed India Sankalp Yatra
  • 30 नवम्बर को बडौली व गांजबड़ में होंगे कार्यक्रम
  • इस यात्रा के साथ-साथ प्रत्येक वार्ड और गांव में जनसंवाद के कार्यक्रम होंगे

Aaj Samaj (आज समाज), Developed India Sankalp Yatra, पानीपत :  डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, नीतियों तथा उपलब्धियों को प्रत्येक गांव व वार्ड स्तर तक पंहुचाने एवं भारत को विकसित बनाने के संकल्प के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा का आगाज 30 नवम्बर को गांव बडौली से होगा। 30 नवम्बर को यह यात्रा गाँव बडौली से होकर गांव गांजबड में पहुचेगी। दोनों स्थानों पर इस यात्रा का आगाज भव्य कार्यक्रमों के साथ होगा।

 

हर वार्ड में कार्यक्रम आयोजित करवाए जाएंगे

उपायुक्त ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान हर गांव तथा हर वार्ड में कार्यक्रम आयोजित करवाए जाएंगे। ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में भारत सरकार की ओर से एलईडी वैन के माध्यम से जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं भारत संकल्प यात्रा की रूपरेखा प्रस्तुत की जाएगी। उन्होंने कहा कि युवा सशक्तिकरण के कार्यक्रम को मजबूत बनाने के लिए इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।

विभिन्न विभागों के अधिकारी स्टॉल लगाकर देंगे सेवाएं

डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान गांवों तथा वार्डों में एनीमिया, निरोगी हरियाणा, टीबी सहित हेल्थ चेकअप, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, चिरायु कार्ड, परिवार पहचान पत्र तथा प्रॉपर्टी आईडी बनवाने या त्रुटियां ठीक करवाने के लिए कैंप लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन कैंपों से आम नागरिकों को बहुत फायदा होगा जहां वे अपने घर द्वार पर ही इन सेवाओं तथा योजनाओं का लाभ ले सकेंगे। अधिकारी इन स्टॉल का सफल संचालन सुनिश्चित करेंगे।

Connect With Us: Twitter Facebook