Developed India Sankalp Yatra को लेकर प्रशासन द्वारा तैयारियां जोरों से शुरू

0
125
Developed India Sankalp Yatra

Aaj Samaj (आज समाज),Developed India Sankalp Yatra, पानीपत : विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर प्रशासन द्वारा तैयारियां जोरों से शुरू कर दी गई है। शुक्रवार को इसके संदर्भ में जिला सचिवालय के द्वितीय तल पर स्थित सभागार में अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुडडा ने सभी विभागो के अध्यक्षो के साथ बैठक की व आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर विभागाध्यक्षों को एक दिवसीय प्रशिक्षण भी दिया गया। अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा ने बताया कि यह संकल्प यात्रा घर-घर गांव गांव पहुंचेगी। यात्रा में सरकार की योजनाओं के बारे में आम जन को जागरूक किया जाएगा। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी विभागाध्यक्षों को बताया कि जिन-जिन स्थानों से यात्रा गुजरेगी उन स्थानों पर तैयारियां अच्छी प्रकार से होनी चाहिये।

उन्होंने बताया कि संकल्प यात्रा में उन लोगों के बारे में विशेष रूप से बताया जाएगा जिन्होंने सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लिया है। इस संदर्भ में जिला सचिवालय में उन अधिकारियों को प्रशिक्षण भी दिया गया व बताया गया कि किस तरह से उन्होंने यात्रा की विवरण को रोजाना अपडेट करना है। एनआईसी के माध्यम से यह ट्रेनिंग दी गई। ट्रेनिंग में विभिन्न विभाग अध्यक्षों ने सुझाव दिए व सवाल भी पूछे। अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुडडा ने बताया कि यह संकल्प यात्रा हर वार्ड व हर गांव तक जाएगी जिसकी तैयारी पूरी की जा रही है। सभी विभाग अध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं कि उन्होंने इन योजनाओं के माध्यम से जिन लाभार्थियों को लाभ मिला है उनकी सूची तैयार करें व कौन-कौन सी योजनाएं राज्य और केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही है। उसका भी खाका तैयार कर लें।

यह भी पढ़ें  : Jan Shiksha Adhikar Manch कैथल का धरना 423 वें दिन भी रहा जारी

यह भी पढ़ें  : Devuthani Ekadashi : श्री विष्णु भगवान मन्दिर में महिलाओं ने तुलसी की पूजा कर मनाई देवउठनी एकादशी

Connect With Us: Twitter Facebook