- विभागों ने स्टॉल लगाकर दी नागरिकों को सेवाएं
Aaj Samaj (आज समाज),Developed India Jan Samvad Sankalp Yatra, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा का आज गांव आकोदा में पहुंचने पर मुख्य अतिथि बीडीपीओ अनील कुमार व गांव की सरपंच शर्मिला देवी अध्यक्षता में एलईडी वैन का स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ये एलईडी वैन भारत सरकार की ओर से उपलब्ध करवाई गई है जो जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देगी। उन्होंने बताया कि जो भी पात्र नागरिक सरकार योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह गया है उन्हें योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित किया जाएगा। हर व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं को पहुंचना ही सरकार का ध्येय है।
इस दौरान बीडीपीओ अनिल कुमार की अध्यक्षता में गांव आकोदा के नागरिकों व आदलपुर में सरपंच मनोज कुमार ने शपथ ग्रहण की कि हमारा संकल्प विकसित भारत बनाना व भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे इस यात्रा में बीडीपीओ अनिल कुमार ने गांव आकोदा के शहीद बिजेंद्र की मां संतोष देवी व शहीद सतबिर सिंह की पत्नी बाला देवी को स्याल पहनाकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में एसईपीओ अशोक कुमार की अध्यक्षता में गांव के कृष्ण कुमार को बीपीएल राशन कार्ड बनाकर दिया। इसी के साथ उन्होंने स्कूल के टॉपर संगीता, समर सिंह, कृतिका, आर्यन को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनिल कुमार ने गांव आकोदा की संगीता, आशा व माया को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिए।
इस दौरान गांव के नागरिकों ने विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉल में हेल्थ चेकअप, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, चिरायु कार्ड, परिवार पहचान पत्र तथा प्रॉपर्टी आईडी बनवाने या त्रुटियां ठीक करवाने का लाभ उठाया। इस मौके पर गांव के तीन नागरिकों ने आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ उठाया।
इस मौके पर वाइस चेयरमैन पंचायत समिति शिवानी, एसईपीओ अशोक कुमार, नागरिक संसाधन सूचना विभाग से मैनेजर रवि तंवर बसई, पंचायत विभाग से डीईओ नितिन कुमार व मुकेश कुमार, स्वास्थ्य विभाग से डॉ. आकाश व डॉ. ज्योत्सना, पशुपालन विभाग से वेदप्रकाश, आयुष विभाग से डॉ. सुनील देवी, बागवानी विभाग से हरिकृष्ण, कृषि विभाग से ब्रह्मजीत व संदीप, कृषि विज्ञान केन्द्र से अजीव कुमार, डीआरडीए विभाग से दीपक, जिला सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण विभाग से कुलदीप सिंह, ग्राम सचिव पूनम रानी के अलावा अन्य अधिकारी व गांव के नागरिक मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : Bus Caught Fire :चलती बस में स्पार्क, लगी आग, 15 मिनट में जल कर हुई सवाह।