Developed India Dialogue : हकेवि में विकसित भारत संवाद आज

0
238
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का होगा लाइव टेलिकास्ट
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का होगा लाइव टेलिकास्ट
  • प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का होगा लाइव टेलिकास्ट

Aaj Samaj (आज समाज), Developed India Dialogue, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ विकसित भारत एट 2047 पर युवा केंद्रित संवाद का सोमवार 11 दिसंबर, 2023 को आयोजन करने जा रहा है। इस आयोजन में विश्वविद्यालय के सहभागी शिक्षकों, विद्यार्थियों व शोधार्थियों को भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के सीधे प्रसारण में सम्मिलित होने का अवसर मिलेगा।

विश्वविद्यालय में इस आइडिया ऑफ विकसित भारत नामक इस अभियान के अंतर्गत अगले 15 दिनों तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने बताया कि हरियाणा के राज्यपाल निवास में इस विषय में आयोजित हो रहे कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के शिक्षक प्रतिभागिता करेंगे। साथ ही साथ आयोजन का लाइव टेलीकास्ट उपलब्ध रहेगा, जिसके माध्यम से विधार्थी विश्वविद्यालय में भी इस आयोजन से जुड़ पाएंगे।

छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. आनंद शर्मा ने बताया विकसित भारत अभियान के अंतर्गत आगामी 25 दिसंबर, 2023 तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें  : Red Cross Committee : कैंप में 40 दिव्यांगजनों का किया मापतोल

यह भी पढ़ें  : Superintendent Of Police Shashank Kumar : पुलिस अधीक्षक ने की समस्याओं को लेकर पुलिस परिवारों के साथ बैठक

Connect With Us: Twitter Facebook