Developed India at 2047 : हकेवि में विकसित भारत एट 2047 का हुआ सीधा प्रसारण

0
172
कार्यशाला का सीधा प्रसारण देखते हकेवि शिक्षक व विद्यार्थी।
कार्यशाला का सीधा प्रसारण देखते हकेवि शिक्षक व विद्यार्थी।

Aaj Samaj (आज समाज), Developed India at 2047, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
विकसित भारत एट 2047: युवाओं की आवाज विषय पर केंद्रित कार्यक्रम का हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में सीधा प्रसारण दिखाया गया। विकसित भारत के निर्माण से जुड़ी कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि शिक्षण संस्थाओं की भूमिका व्यक्ति निर्माण की होती है और व्यक्ति निर्माण से ही राष्ट्र का निर्माण होता है।

उन्होंने आजादी के लंबे संघर्ष का उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे हम सभी ने आजादी को एक लक्ष्य मानकर आजादी की लड़ाई लड़ी और सफल हुए इसी तरह आज भारत के अमृत कालखंड में हम सभी को विकसित भारत के लक्ष्य साथ कार्य करना होगा। प्रधानमंत्री ने शिक्षण संस्थानों से युवाओं को विकसित भारत के निर्माण की धारा से जोड़ने का आह्वान किया।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने अपने संदेश में कहा कि इस कार्यशाला के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करने के दृष्टिकोण को नई गति व ऊर्जा मिलेगी। हकेवि के लघु सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के शैक्षणिक अधिष्ठाता प्रो संजीव कुमार ने कहा कि हमें सपनों के भारत के निर्माण के लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे और इसकी शुरुआत हमें स्वयं से करनी होगी।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय की प्रथम महिला प्रो. सुनीता श्रीवास्तव, कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. आनंद शर्मा, प्रो. रणबीर सिंह सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक, विद्यार्थी व शोधार्थी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें  : PRTC Pensioners ने 70 साल पार कर चुके 28 वरिष्ठतम साथियों को किया सम्मानित।

यह भी पढ़ें  : Child Welfare Council : घर में जैसा परिवेश होता है उसी प्रकार के विचार एवं संस्कार बाल जीवन में प्रवर्तित होते हैं : विपिन शर्मा

Connect With Us: Twitter Facebook