- हजारों की संख्या में पुरुष और महिलाओं ने सुना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल संबोधन
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे विश्व में बढाया भारत का मान: कृष्णलाल पंवार
Aaj Samaj (आज समाज),Develop India-Develop Haryana Program,पानीपत : राज्यसभा सांसद कृष्णलाल पंवार ने शुक्रवार को मडलौडा की अनाज मंडी में आयोजित विकसित भारत-विकसित हरियाणा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा करवाए गए कार्य इतिहास की विकास गाथा लिख रहे हैं। 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने का सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देखा है उसकी ओर तेजी से कदम बढ़ाए जा रहे हैं। यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है। पंवार ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार ने जनकल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाई हैं जिनका लाभ लोग ले रहे हैं। उज्जवला योजना के तहत 9.5 करोड़ कनेक्शन महिलाओं को निशुल्क वितरित किए गए हैं। 20 करोड़ लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने किसान, मजदूरों के उत्थान को लेकर योजना बनाई है। महिला, युवा और गरीब लोगों के लिए नए रोजगार के अवसर पैदा किए जा रहे हैं। औद्योगिक विकास को गति प्रदान की जा रही है।