Develop India-Develop Haryana Program : मडलौडा की अनाज मंडी में आयोजित हुआ विकसित भारत-विकसित हरियाणा कार्यक्रम

0
140
Develop India-Develop Haryana Program
  • हजारों की संख्या में पुरुष और महिलाओं ने सुना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल संबोधन
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे विश्व में बढाया भारत का मान: कृष्णलाल पंवार

Aaj Samaj (आज समाज),Develop India-Develop Haryana Program,पानीपत :  राज्यसभा सांसद कृष्णलाल पंवार ने शुक्रवार को मडलौडा की अनाज मंडी में आयोजित विकसित भारत-विकसित हरियाणा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा करवाए गए कार्य इतिहास की विकास गाथा लिख रहे हैं। 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने का सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देखा है उसकी ओर तेजी से कदम बढ़ाए जा रहे हैं। यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है। पंवार ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार ने जनकल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाई हैं जिनका लाभ लोग ले रहे हैं। उज्जवला योजना के तहत 9.5 करोड़ कनेक्शन महिलाओं को निशुल्क वितरित किए गए हैं। 20 करोड़ लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने किसान, मजदूरों के उत्थान को लेकर योजना बनाई है। महिला, युवा और गरीब लोगों के लिए नए रोजगार के अवसर पैदा किए जा रहे हैं। औद्योगिक विकास को गति प्रदान की जा रही है।

 

सांसद कृष्णलाल पंवार ने कहा कि प्रदेश में पर्ची व खर्ची का जमाना चला गया। आज पारदर्शिता के आधार पर नौकरियां प्रदान की जा रही है। विकसित भारत के संकल्प को पूरा करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आमजन का जीवन स्तर सुधरा है। कार्यक्रम में रेवाड़ी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा एम्स के शिलान्यास व अन्य परियोजनाओं की सौगात के साथ-साथ उनके वर्चुअल संबोधन को भी हजारों पुरूषों और महिलाओं ने सुना। कार्यक्रम में उज्जवला योजना के लाभार्थियों को निशुल्क गैस कनेक्शन और समाज कल्याण विभाग द्वारा बनाई गई नई पेंशन के लाभार्थियों को पेंशन के प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर किया गया और स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई। जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने राज्यसभा सांसद कृष्णलाल पंवार को स्मृति चिन्ह व शॉल भेंट की। इस मौके पर एमडी शुगर मिल जगदीप ढांडा, अनिल पंवार इत्यादि भी उपस्थित रहे।