5 अक्टूबर को संजौली मस्जिद केस में न आया फैसला तो शुरू होगा जेल भरो आंदोलन : भूषण
Himachal News (आज समाज), शिमला : प्रदेश की राजधानी शिमला के संजौली में हुआ मस्जिद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। अब इस विवाद में देवभूमि संघर्ष समिति ने प्रदेश भर में प्रदर्शन करने और जेल भरो आंदोलन शुरू करने की चेतावनी प्रशासन व सरकार को दे दी है। ज्ञात रहे कि संजौली में कथित मस्जिद विवाद को लेकर प्रदेश में बवाल हो गया था। जिसके बाद पुलिस और सिविल प्रशासन को स्थिति नियंत्रण करने में काफी ज्यादा मशक्कत करनी पड़ी थी।
देवभूमि संघर्ष समिति के संयोजक भरत भूषण ने कहा कि आगामी 28 सितंबर प्रदेश भर में सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन किए जाएंगे। भरत भूषण ने कहा कि 5 अक्टूबर को यदि नगर निगम कोर्ट से संजौली मस्जिद मामले में कोई फैसला नहीं आता है, तो देवभूमि संघर्ष समिति प्रदेश भर में जेल भरो आंदोलन शुरू करेगी।
भूषण ने कहा कि 1 सितंबर से शुरू हुए आंदोलन में अब तक प्रदेश भर में 28 स्थानों पर प्रदर्शन हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के इतिहास में यह पहला आंदोलन है। जिसका कोई एक नेता नहीं है, कोई राजनीतिक दल या संगठन इसका नेतृत्व नहीं कर रहे हैं। पहली बार समाज आंदोलन के लिए खड़ा हुआ है।
मस्जिद विवाद के बाद अब प्रदेश सरकार वक्फ बोर्ड की जमीन और अकाउंट का आॅडिट कराने की तैयारी कर रही है। ताकि भविष्य में इस तरह की परेशानी का दोबारा सामना न करना पड़े। इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा, हर संगठन और धार्मिक संस्थाओं में भी समय के हिसाब से बदलाव होना चाहिए। वक्फ बोर्ड में भी बदलाव जरूरी है।
ये भी पढ़ें : Himachal Weather : बारिश थमने के बाद भी पहाड़ दरकने का सिलसिला जारी
ये भी पढ़ें : Himachal News : पांगी घाटी के लोगों ने मांगा अलग विधानसभा क्षेत्र
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…