Surya Dev: सूर्य देव जल्द ही अपने मित्र की राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं, इन 3 राशियों की लगेंगी लॉटरी

0
308
सूर्य देव जल्द ही अपने मित्र की राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं
सूर्य देव जल्द ही अपने मित्र की राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं

Surya Dev: नई दिल्ली: जब भी कोई बड़ा ग्रह राशि परिवर्तन करता है, तो इसका प्रभाव लगभग सभी 12 राशि के जातकों पर दिखाई देता है. कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलता है, तो कुछ राशि के जातकों की परेशानियां बढ़ जाती है. ऐसे में सूर्य देव (Surya Dev) जल्द ही अपने मित्र की राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. सूर्य का यह राशि परिवर्तन 17 सितंबर को होगा. इस दौरान तीन राशिया ऐसी होंगी, जिन्हें सूर्य के राशि परिवर्तन से विशेष लाभ मिलने वाला है. आज की इस खबर में हम आपको उन्ही राशियों के बारे में जानकारी देने वाले हैं.

शुरू होगा इन राशियों का अच्छा समय

कन्या राशि: सूर्य का गोचर इस राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा होगा, क्योंकि सूर्य देव आपकी राशि से लग्न भाव में संचरण करने जा रहे हैं. इस दौरान आप स्वयं को आत्मविश्वास से भरपूर महसूस करने वाले है. साथ ही, शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन भी काफी अच्छा रहेगा. नौकरी में भी बदलाव देखने को मिल सकता हैं. आपकी आर्थिक स्थिति भी काफी मजबूत दिखाई दे रही है.

धनु राशि: सूर्य इस राशि के कर्म भाव में गोचर करने जा रहे हैं, ऐसे में आपको काम और कारोबार में खूब तरक्की मिलने वाली है. कौशल के माध्यम से भी आप अधिकारियों को काफी प्रभावित करेंगे, करियर में उन्नति के योग दिखाई दे रहे हैं. आपके पिता के साथ आपके रिश्ते काफी मजबूत होंगे. जल्द ही, आप अपनी सभी इच्छाओं की भी पूर्ति करते हुए दिखाई देंगे.

मकर राशि: सूर्य देव का राशि परिवर्तन इस राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है. सूर्य इस राशि के 9वें भाव में गोचर करने जा रहे हैं. ऐसे में आपको भाग्य का भरपूर सहयोग मिलता हुआ दिखाई दे रहा है. काम- कारोबार की वजह से आप यात्राओं पर भी जाने वाले हैं, जिनका आपको भविष्य में लाभ मिलेगा. आप धार्मिक और मांगलिक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए भी समय काफी अच्छा है.