पिकअप चोरी करने के मामले में दो आरोपित गिरफ्तार

0
236
Detienen a dos imputados por robo de camioneta
Detienen a dos imputados por robo de camioneta

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
थाना शहर महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने पिकअप चोरी करने के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपितों को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार किया, जो जिला जींद जेल में पशु चोरी करने के मामले में बंद थे।

पिकअप गाड़ी को रात के समय घर के सामने खड़ा किया था

गिरफ्तार आरोपितों की पहचान पपल वासी उचाना कलां हाल अलवर और रहीस उर्फ ईसू वासी मेरठ के रूप में हुई। आरोपितों ने महेंद्रगढ़ के रिवासा गांव में घर के सामने से पिकअप चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपितों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सतपाल वासी रिवासा ने थाना शहर महेंद्रगढ़ में शिकायत देते हुए बताया कि उसने अपनी पिकअप गाड़ी को रात के समय घर के सामने खड़ा किया था। सुबह उठकर उसने देखा तो गाड़ी वहां पर नहीं मिली। शिकायतकर्ता ने अज्ञात के खिलाफ चोरी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें : सूरज स्कूल बलाना में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया

ये भी पढ़ें : केंद्रीय विद्यालय रघुनाथपुरा में पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित

ये भी पढ़ें : सर्दियों में बेदाग और जवां त्वचा के लिए ट्राई करें ये आसान टिप्स

Connect With Us: Twitter Facebook